scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

ये सस्ती मोटरसाइकिल देती हैं 90 का माइलेज, कम कीमत में फीचर्स जानदार!

महंगा पेट्रोल, बढ़िया माइलेज
  • 1/7

पेट्रोल के बढ़ते दाम ने सबकी जेब का हाल बिगाड़ दिया है. देश के कई इलाकों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. ऐसे में आप ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो ये दो ऑप्शन आपके काम के हो सकते हैं. इन्हें बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि ये एक लीटर में 90 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं. जानें इनकी कीमत और फीचर्स...

Bajaj CT100
  • 2/7

ये Bajaj Auto की एंट्री लेवल बाइक है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 89.5 किलोमीटर की दूरी तक जाती है. इस बाइक में कंपनी अपना लोकप्रिय DTS-i इंजन देती है. इसका सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन BS-6 उत्सर्जन मानक वाला है. 
 

CT100 के फीचर्स दमदार
  • 3/7

बजाज की CT100 में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स, पीछे बैठने वाले के लिए ज्यादा आरामदायक सीट, पेट्रोल टैंक पर रबर के पैड जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है.
 

Advertisement
ये है CT100 की कीमत
  • 4/7

बजाज CT100 की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 50,000 रुपये से भी कम है. ये कीमत 49,152 रुपये से शुरू होती है. कंपनी का ये मॉडल ग्लॉस ईबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

Hero HF100
  • 5/7

बजाज की CT100 को माइलेज के मामले Hero MotoCorp की HF100 कड़ी टक्कर देती है. कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर में 70 किलोमीटर तक जाती है. लेकिन इसमें कंपनी बेहद कम कीमत पर शानदान फीचर दे रही है, जानें आगे...
(Photo : Hero MotoCorp)

HF100 बचाए पेट्रोल
  • 6/7

Hero कंपनी ने अपने इस मॉडल में i3s sensor दिया है. ये सेंसर पेट्रोल की खपत को कम करता है. वहीं बैंक एंजल सेंसर बाइक के एक तरफ झुक जाने की स्थिति में खुद से इंजन बंद होने की सुविधा देता है. (Photo : Hero MotoCorp)

ये है HF100 की कीमत
  • 7/7

हीरो की  HF100 में इंस्टेंट पिकअप की सुविधा मिलती है. इसके बेसिक वैरिएंट की कीमत दिल्ली के शोरूम में 49,400 रुपये से शुरू होती है. ये एक ही कलर वैरिएंट में उवलब्ध है. इसका एक डीलक्स मॉडल भी आता है जिसकी प्राइस 51,700 रुपये से शुरू होती है. ये मॉडल 6 कलर वैरिएंट में आता है. (Photo : Hero MotoCorp)

Advertisement
Advertisement