टाटा की नेक्सॉन को जुलाई महीने में बड़ी कामयाबी मिली है. जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में नेक्सॉन ने एंट्री मारी है. Tata Nexon ने Hyundai Venue को पछाड़कर टॉप-10 में जगह बनाई है. जुलाई में हुंडई वेन्यू टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गई है.
दरअसल, जुलाई में टाटा नेक्सॉन की कुल 10,287 यूनिट्स बिकी, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में टाटा नेक्सॉन 9वें नंबर पर है. सालाना आधार पर जुलाई में नेक्सॉन की बिक्री 137 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल जुलाई में नेक्सॉन की कुल 4327 यूनिट्स बिकी थी.
भारतीय बाजार में TATA Nexon की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. सेफ्टी के लिहाज टाटा नेक्सॉन सबसे बेहतरीन SUV है, ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्टिंग में नेक्सॉन को 5 स्टार रेटिंग दी है. नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत 7,19,900 रुपये से 13.23 लाख रुपये के बीच है.
अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की बातें करें तो इस लिस्ट में 8 कारें मारुति की है. जबकि Hyundai की एकमात्र Creta बिक्री के मामले में टॉप-10 में जगह बना पाई है. जुलाई में क्रेटा की कुल 13 हजार यूनिट्स बिकी, और क्रेटा 5वें नंबर पर है.
मारुति सुजुकी वैगनआर लगातार दूसरे महीने जुलाई में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. Maruti WagonR की जुलाई में कुल 22,836 यूनिट्स बिकी. जबकि जून-2021 में Maruti Suzuki WagonR की कुल 19,447 यूनिट्स बिकी थी.
वहीं पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल जुलाई में वैगनआर की बिक्री करीब 70 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल जुलाई में कुल 13513 वैगनआर बिकी थी. वैगनआर के बाद सबसे ज्यादा जुलाई में मारुति स्विफ्ट बिकी है. जुलाई में स्विफ्ट की कुल 18434 यूनिट्स बिकी.
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) रही, जिसकी जुलाई में कुल 14728 यूनिट्स बिकी. मारुति अर्टिगा का चौथे नंबर पर कब्जा है, जिसकी कुल 13,434 यूनिट्स सेल हुई. वहीं 5वें पर हुंडई की क्रेटा है.
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो छठे पायदान पर है, जुलाई में 12867 ऑल्टो बिकी. सालाना आधार पर ऑल्टो बिक्री 5 फीसदी घटी है. वहीं 7वें नंबर पर मारुति की ब्रेजा है, 8वें पर डिजायर, 9वें पायदान पर नेक्सॉन और 10वें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको का कब्जा है. जुलाई में कुल 10057 ईको बिकी.
गौरतलब है कि जुलाई में Maruti Suzuki ने भारत में 1,62,462 कारें बेची. बीते साल जुलाई के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की है. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,08,064 कारें बेची थीं. जुलाई महीने में घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 1,41,238 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,01,307 यूनिट्स रही थी.