scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

TVS Raider या Super Splendor; 125cc सेगमेंट की इन टॉप बाइक्स में कौन कितनी दमदार?

TVS Raider
  • 1/7

किसी बाइक का लुक उसके पसंद आने की सबसे पहली वजह होती है. इस मामले में TVS Raider 125cc की बाकी बाइक्स पर बढ़त बनाती नज़र आती है. इसकी बड़ी वजह है इसकी हेडलैंप का स्पोर्टी Naked डिजाइन और Animal Eye लुक. जबकि इस सेगमेंट की बाकी टॉप सेलिंग बाइक जैसे कि Hero Super Splendor, Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine में हेडलैंप कवर डिजाइन के साथ आता है. स्पोर्टी लुक के मामले में केवल KTM 125 Duke ही TVS Raider को चुनौती देती है.

Hero Super Splendor
  • 2/7

125cc का बाइक सेगमेंट विशेष तौर पर माइलेज के लिए जाना जाता है. TVS Raider के बारे में कंपनी का दावा है कि ये प्रति लीटर 67 किमी का माइलेज देगी. अभी इसके ऑन-रोड माइलेज की डिटेल्स आनी बाकी है. वहीं इसी सेगमेंट की Super Splendor का ऑन-रोड माइलेज 57, Pulsar 125 का 50, Honda Shine का 55 और KTM 125 Duke का 40 किमी प्रति लीटर है.

Bajaj Pulsar 125
  • 3/7

अब अगर बात की जाए 125cc सेगमेंट की गाड़ियों के परफॉर्मेंस की तो इनमें सबसे दमदार है KTM 125 Duke, इसका 124.71cc का इंजन 14.3bhp की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Bajaj Pulsar 125 का 124.4cc का इंजन 11.4bhp की मैक्सिमम पावर और 10.8 Nm का पीक टॉर्क, Super Splendor का 124.7cc का इंजन 10.72bhp की मैक्सिमम पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क, Honda Shine का 124cc का इंजन 10.59bhp की मैक्सिमम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं TVS Raider का 124.8cc का इंजन 11.2bhp की मैक्सिमम पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Advertisement
KTM 125 Duke
  • 4/7

कौन सी मोटरसाइकिल कितनी दूर तक जाएगी इसके लिए जरूरी है कि उसका फ्यूल टैंक कितना बड़ा है. TVS Raider की बात की जाए तो समें 10 लीटर का फ्यूल टैंक है, वहीं Super Splendor में 12 लीटर, Pulsar 125  में 11.5 लीटर, Honda Shine में 10.5 लीटर और सबसे बड़ा KTM 125 Duke में 13.5 लीटर पेट्रोल का फ्यूल टैंक है.

Honda Shine
  • 5/7

किस मोटरसाइकिल पर राइडर को स्मूद राइड मिलेगी, इसकी एक बड़ी वजह उसका सस्पेंशन सिस्टम होता है. TVS Raider, Pulsar 125 और Honda Shine में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हैं. जबकि Super Splendor में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्वर और KTM 125 Duke में ट्रिपल रेट स्प्रिंग इन्वर्टेड टेलीस्कोपिक. वहीं इन गाड़ियों के रियर सस्पेंशन की बात की जाए तो इनमें TVS Raider में मोनो शॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल, गैस चार्ज्ड, Super Splendor में 5-स्टेप एडजस्टबेल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, Pulsar 125 में ट्विन गैस शॉक, Honda Shine में हाइड्रोलिक और KTM 125 Duke में डबल रेट मोनो शॉक 10-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम है.

छोटी हाइट वालों के काम की TVS Raider
  • 6/7

छोटी हाइट वालों के लिए मोटरसाइकिल चलाना थोड़ा मुश्किल होता है. वजह आमतौर मोटरसाइकिल की ऊंचाई अधिक होना है. इस मामले में TVS Raider 125cc की अन्य बाइक्स को कड़ी चुनौती देती है. इसकी सीट की ऊंचाई  780mm है, वहीं ओवर ऑल हाइट 1028mm, जबकि इस सेगमेंट की और गाड़ियों में Bajaj Pulsar 125 की सीट 790mm और ओवरऑल हाइट 1060mm, Hero Super Splendor की सीट 799mm और ओवरऑल हाइट 1102mm और Honda Shine की सीट 791mm और ओवरऑल हाइट 1116mm ऊंची है. जबकि KTM 125 Duke की सीट 818mm और ओवरऑल हाइट 1083mm की है.
 

कौन है कितनी किफायती
  • 7/7

इंडिया में किसी मोटरसाइकिल को खरीदते वक्त सिर्फ फीचर्स का ध्यान नहीं रखा जाता. बल्कि ये एक बेहद प्राइस सेंसिटिव बाजार है और 125cc सेगमेंट में तो प्राइस बहुत मैटर करता है. बात अगर TVS Raider की बात की जाए तो दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 90,345 रुपये,  Super Splendor की 84,827 रुपये, Honda Shine की 84,481 रुपये, Pulsar 125 की 90,722 रुपये और KTM 125 Duke की प्राइस 1.93 लाख रुपये है.

Advertisement
Advertisement