scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

कौन सी है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार? भारत में इन 5 कारों का बाजार पर कब्जा!

Best Electric Cars
  • 1/8

अगर आप पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो फिर इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं. इलेक्ट्रिक कारों पर सरकार भी सब्सिडी दे रही है. जिससे धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार उतार चुकी हैं, और बाकी कंपनियां जल्द उतारने की तैयारी में हैं. आज हम आपको भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों के बारे बताते हैं, और उनमें बेहतर कौन है? 

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक (TATA NEXON EV)
  • 2/8

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक (TATA NEXON EV)
भारतीय बाजार में फिलहाल सबसे ज्यादा टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की डिमांड है. अगस्त-2021 में Nexon EV की कुल 1022 यूनिट्स बिकी. जो अब तक का सबसे बेहतर आंकड़ा है. पिछले साल टाटा नेक्सॉन EV की कुल 2,529 यूनिट्स बिकी थी. टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन EV एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच है. यह कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. 
 

Tata Nexon Ev सबसे सुरक्षित कार
  • 3/8

Tata Nexon Ev को सबसे सुरक्षित कार का तमगा हासिल है. एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद टाटा नेक्सॉन 312km तक चल सकती है. वहीं इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और IP67 वाटरप्रूफ बैटरी पैक को भी शामिल किया गया है. चार्जिंग की बात करें तो नेक्सॉन की बैटरी को महज 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
 

Advertisement
TATA TIGOR
  • 4/8

TATA TIGOR
टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर खास फोकस है. पिछले महीने ही TATA ने नई इलेक्ट्रिक टिगोर (Tigor EV) लॉन्च की. कंपनी का दावा है कि नई टिगोर सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर चल सकती है. नई Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी का कहना है कि भारत में यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसकी बैट्री को एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. बैट्री पर 8 साल की वारंटी मिलती है. 

MG ZS EV  
  • 5/8

MG ZS EV  
आप MG मोटर की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को भी खरीद सकते हैं. इसकी भी भारत में अच्छी-खासी डिमांड है. MG मोटर ने जनवरी-2020 में MG ZS EV लॉन्च की थी. अगस्त में MG ZS EV की कुल 700 बुकिंग मिली है. जबकि पिछले साल में कुल 1,142 यूनिट्स यह कार बिकी थी. इसकी कीमत 20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच है. 

सिंगल चार्ज में 340 किमी तक की रेंज
  • 6/8

यह दो वेरिएंट्स Excite और Exclusive में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 340 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसे 7.4kW चार्जर की मदद से 6-8 घंटों में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसे चार्ज होने में 50 मिनट से भी कम का समय लगता है.
 

HYUNDAI KONA
  • 7/8

HYUNDAI KONA
अगर आप थोड़ा लक्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने चाहते हैं तो फिर आपके लिए हुंडई कोना बेहतर विकल्प है. साल 2020 में इस कार का 5.6 फीसदी मार्केट शेयर रहा था. हुंडई कोना की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये के बीच है. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था. कोना में 39.3 kWh की बैटरी लगी है, जो 136 एचपी की पावर देता है. फुल चार्ज पर यह कार 452 किमी तक चल सकती है. इसमें लगी लीथियम पॉलीमर बैटरी एसी चार्जर पर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. कोना 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकंड का वक्त लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Mahindra e-Verito 
  • 8/8

Mahindra e-Verito 
अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो फिर Mahindra e-Verito को खरीद सकते हैं. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.13 लाख रुपये से 11.6 लाख रुपये के बीच है. इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 181 km तक रेंज देती है. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में 21.2 kWh लीथियम ऑयन बैटरी है. 

Advertisement
Advertisement