अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के बीच देश से 37,296 Ford EcoSport का निर्यात किया गया. हालांकि ये कंपनी के पिछले साल के 70,063 कारों के निर्यात से 46.77% कम है, लेकिन फिर भी इस कंपनी का निर्यात सबसे अधिक रहा है.
(Photo:File)
इस दौरान जनरल मोटर्स की शेवरले बीट की 28,619 कारों का निर्यात किया गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह संख्या 54,863 थी. हालांकि जनरल मोटर्स अब भारतीय बाजार में अपनी कारों की बिक्री नहीं करती है.
(Photo:File)
अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 में देश की दूसरे सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स की सेडान वर्ना का निर्यात भले ही 48.56% घटा हो. लेकिन इसके बावजूद 28,247 कारों के निर्यात के साथ Hyundai Verna लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
(Photo:File)
Kia Motors की सेल्टोस इकलौती ऐसी गाड़ी रही है जिसका निर्यात पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. कंपनी ने पिछले साल अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 के बीच 15,307 कारों का निर्यात किया था. इस साल उसका निर्यात 27,263 कारों का रहा. यह सीधे-सीधे 78.11% की बढ़त है.
(Photo:File)
जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन की वेंटो की भी 22,455 कारों का निर्यात देश से हुआ है. हालांकि पिछले साल कंपनी ने 39,267 वेंटो का निर्यात किया था.
(Photo:File)