कोरोना के मामले जून में कम होने से वाहनों की बिक्री में रफ्तार पकड़ी है. मई के मुकाबले जून में कारों की तेजी से बढ़ी है. अब ऑटोमोबाइल्स कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बिक्री सामान्य हो जाएगी. बिक्री में इजाफा को देखते हुए कार कंपनियों ने प्रोडक्शन बढ़ा दिया है.
दरअसल, सभी कंपनियों ने जून महीने के सेल आंकड़े जारी कर दिए हैं. टाटा मोटर्स ने बताया कि जून 2021 में उसने कुल 24,111 कारें बेची है. जबकि मई 2021 में टाटा की 15,180 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी. महीने-दर-महीने के आधार पर बिक्री करीब 59 फीसदी बढ़ी है.
सालाना आधार पर जून में टाटा नेक्सॉन की बिक्री में 111 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले साल जून में कंपनी ने कुल 11,419 कारें बेची थीं. अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बात करें तो जून-2021 में Tata Nexon ने बाजी मारी है. कंपनी नेक्सॉन की कुल 8,033 यूनिट्स बेचने में सफल रही है.
जबकि पिछले साल में जून में महज 3040 नेक्सॉन की बिक्री हुई थी. वहीं मई-2021 में 6,439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी महीने-दर महीने के आधार पर जून में नेक्सॉन की 25 फीसदी बिक्री बढ़ी है.
नेक्सॉन के बाद जून में सबसे टाटा अल्ट्रॉज की बिक्री हुई. जून में अल्ट्रॉज की कुल 6350 यूनिट्स बिक्री हुई. जबकि मई 2021 में अल्ट्रॉज की कुल 2,896 यूनिट्स बिकी थी. अल्ट्ऱॉज की बिक्री महीने-दर-महीने के आधार पर 119 फीसदी बढ़ी है.
वहीं टाटा टियागो की जून में कुल 4881 यूनिट्स बिकी. जबकि मई-2021 में कुल 2,582 यूनिट्स बिकी. मई के मुकाबले जून में टियागो की बिक्री 89 फीसदी बढ़ी है.
इसके अलावा टाटा हैरियर की जून में कुल 2041 यूनिट्स बिक्री. जबकि पिछले साल जून में केवल 653 यूनिट्स बिकी थी. वहीं मई 2021 में 1360 यूनिट्स हैरियर बिकी थी. महीने-दर-महीने के आधार पर हैरियर की सेल जून में 50 फीसदी बढ़ी है. वहीं बिक्री के लिहाज से जून में 5वें नंबर पर Tata Safari रही, जिसकी कुल 1730 यूनिट्स बिकी.