कोरोना महामारी की वजह से अप्रैल-2021 के मुकाबले मई-2021 में टू-व्हीलर की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर से बिक्री पर भारी असर पड़ा है. सबसे ज्यादा होंडा एक्टिवा की बिक्री घटी है.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero Splendor की बिक्री पर भी असर पड़ा है. मई-2021 में Hero Splendor की कुल 1,00,435 यूनिट्स बिकी. जबकि पिछले महीने यानी अप्रैल-2021 में 1,93,508 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह से बिक्री में 48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
जून-2020 की तुलना में मई-2021 में हीरो Splendor की बिक्री करीब 80 फीसदी घटी है. मई-2021 में हीरो स्प्लेंडर की कुल 1,00,435 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले साल जून में 1,80,266 यूनिट्स बिकी थी.
Hero HF Deluxe की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल-2021 में 71,294 यूनिट्स बिकी. जबकि मई-2021 में कुल 42,118 यूनिट्स बिकी थी. महीने-दर-महीने के आधार पर करीब 41 फीसदी बिक्री घटी है.
जबकि हीरो डीलक्स की बिक्री जून-2020 के मुकाबले मई-2021 में 200 फीसदी से ज्यादा घटी है. पिछले महीने हीरो डीलक्स की कुल 42,118 यूनिट्स बिकी. जबकि जून-2020 में कुल 1,29,602 यूनिट्स बिकी थी.
पिछले कुछ वर्षों में स्कूटर की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ी है, और होंडा एक्टिवा का बाजार पर एकक्षत्र राज्य है. मई में होंडा एक्टिवा की कुल 17,006 यूनिट्स बिकी, जबकि अप्रैल-2021 में 1,09,678 यूनिट्स बिकी थी. जबकि जून-2020 में 1,21,688 यूनिट्स बिकी थी.