भारतीय यात्री कार बाजार में मारुति सुजुकी का एकतरफा राज चलता है. इस सेगमेंट में कई सालों से मारुति का दबदबा बना हुआ है. पिछले महीने यानी मार्च 2022 में कारों की हुई बिक्री के आंकड़ों में भी यह बात साफ होती है. मारुति न सिर्फ टॉप-3 पर कब्जा जमाने में सफल रही है, बल्कि टॉप-5 सेलिंग कारों की लिस्ट में 4 कारें अकेले मारुति की हैं. एक सिर्फ टाटा के नेक्सन ही इस सूची में जगह बना पाई है.
मार्च महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों पर गौर करें तो भी मारुति का दबदबा साफ दिखता है. टॉप-10 सेलिंग कारों में अकेले मारुति की 6 कारें शामिल हैं. इसके अलावा टाटा और हुंडई की 2-2 कारें लिस्ट में जगह बना पाई हैं. टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति की ओर से वैगनआर, डीजायर, बलेनो, स्विफ्ट, विटारा ब्रेजा और ईको के नाम शामिल हैं. टाटा के काफिले से नेक्सन के अलावा पंच टॉप-10 में जगह बना पाई है, जबकि हुंडई की ओर से क्रेटा और ग्रैंड आई10 एनआईओएस लिस्ट में शामिल हुई है. आइए देखते हैं टॉप-5 सेलिंग कारों को लोग क्यों पसंद कर रहे हैं...
पिछले महीने मारुति सुजुकी वैगनआर की 24,634 यूनिट की बिक्री हुई. यह कार 6 महीने बाद फिर से Numero Uno बनने में कामयाब हुई. इस फैमिली हैचबैक कार की खासियत किफायती कीमत है, जो भारतीय बाजार के लिए सबसे अहम फैक्टर है. मार्च 2022 में सबसे ज्यादा बिकने के साथ ही इस कार ने सालाना आधार पर 31 फीसदी की तेजी दर्ज की है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है.
मार्च 2022 में मारुति सुजुकी की ही डीजायर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. कंपनी पिछले महीन इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान की 18,623 यूनिट की बिक्री कर पाने में सफल हुई. सालाना आधार पर डीजायर की बिक्री 63 फीसदी बढ़ी है. इस फैमिली कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी ने यात्री कार सेगमेंट में अपना दबदबा ठोस करने के लिए अपने लोक्रपिय मॉडल बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में लॉन्च किया है. नए वेरिएंट को लोग पसंद भी कर रहे हैं, तभी तो मार्च 2022 में ये कार सबसे ज्यादा बिकने के मामले में तीसरा पायदान कब्जा करने में कामयाब हो पाई. मार्च 2022 में इस कार की 14,520 यूनिट की बिक्री हुई. दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू है.
टॉप-5 सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति के अलावा किसी अन्य कंपनी की जो एकमात्र कार जगह बना पाई है, वह टाटा की लोकप्रिय एंट्री नेक्सन है. लॉन्च होने के बाद से ही टाटा नेक्सन भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा एसयूवी है. एसयूवी के मामले में मार्च 2022 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जबकि सभी कारों के मामले में इसे चौथा स्थान मिला है. मार्च 2022 में टाटा नेक्सन की 14,315 यूनिट की बिक्री हुई, जो मार्च 2021 की तुलना में 65 फीसदी अधिक है. टाटा की यह लोकप्रिय एसयूवी 7.40 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत से उपलब्ध होती है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले कुछ महीनों से टॉप सेलिंग कार बनी हुई थी. हालांकि मार्च 2022 इसके लिए ठीक नहीं रहा और यह 5वें नंबर पर खिसक गई. पिछले महीने इस कार की 13,623 यूनिट की बिक्री हुई. टॉप-5 में शामिल यह अकेली कार है, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर कम हुई है. मार्च 2021 की तुलना में स्विफ्ट की बिक्री पिछले महीने 37 फीसदी कम रही. दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है.
टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति विटारा ब्रेजा 12,439 यूनिट की बिक्री के साथ छठे पायदान पर रही. इसके बाद हुंडई की क्रेटा का नंबर रहा, जिसकी 10,532 यूनिट की बिक्री हो पाई. टाटा की तरफ से टॉप-10 की दूसरी एंट्री पंच की 10,526 यूनिट की बिक्री हुई और यह आठवें स्थान पर रही. नौवां स्थान हुंडई की ग्रैंड आई10 एनआईओएस को मिला, जिसकी 9,687 यूनिट बिकी. 10वें पायदान पर मारुति की ईको रही, जिसकी 9,221 यूनिट की बिक्री हुई.