scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

महीने का पेट्रोल खर्च 4000 से 2500 रुपये कर देती है Toyota की ये कार, जानिए इसकी 5 खास बातें

लॉन्च हुई नई Toyota HyRyder
  • 1/7

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Toyota Urban Cruiser HyRyder लॉन्च कर दी है. कंपनी का दावा है कि अगर आप किसी और एसयूवी को चलाने पर महीने में 4,000 रुपये का पेट्रोल खर्च करते हैं, तो इस कार में ये खर्च करीब 2,500 रुपये ही रह जाएगा. आखिर ये होता कैसे है? आइए जानते हैं इस कार की 5 खास बातें...

हाइब्रिड है नई Toyota HyRyder
  • 2/7

हाइब्रिड है नई Toyota HyRyder

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder एक हाइब्रिड कार है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है. साथ ही इसमें Toyota की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया यानी इसके साथ एक सेल्फ-चार्जिंग मोटर भी जुड़ी है. इस तरह जब ये कार चलती है तो इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर कार को इंस्टेंट टॉर्क देती है. वहीं एक्सीलरेटर पर पैर रखते ही पेट्रोल इंजन इसे एक्स्ट्रा पॉवर देता है, ऐसे में इन दोनों के कॉम्बिनेशन से ये कार तेजी से रफ्तार पकड़ती है. 
 

इलेक्ट्रिक बैटरी से चलती है कार
  • 3/7

इलेक्ट्रिक बैटरी से चलती है कार

पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन की वजह से ये Compact SUV पूरी यात्रा के दौरान 60% से ज्यादा समय तक सिर्फ इलेक्ट्रिक बैटरी से ही पॉवर लेती है. इससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है और कार को ज्यादा माइलेज मिलता है. वहीं इस टेक्नोलॉजी वाली कार का मेंटिनेंस भी बाकी सामान्य कारों की तरह ही है.

Advertisement
ब्रेक लगाने से चार्ज होती है बैटरी
  • 4/7

ब्रेक लगाने से चार्ज होती है बैटरी

अधिकतर कारों में जो इलेक्ट्रिक बैटरी होती है, वो पेट्रोल इंजन से चार्ज होती है. वहीं इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी को अलग से चार्ज करना पड़ता है. Toyota HyRyder में आपको सेल्फ-चार्जिंग बैटरी मिलती है. इस कार में Regenerative Braking होते हैं. ऐसे में आप जब भी इस कार का ब्रेक लगाते हैं तो कार में लगा जेनरेटर इसकी बैटरी को चार्ज कर देता है.

बिना शोर-शराबा चले ये कार
  • 5/7

बिना शोर-शराबा चले ये कार
नई Toyota HyRyder यात्रा के दौरान ज्यादातर समय सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर चलती है. ऐसे में ये कार इंजन से होने वाले शोर को भी बेहद कम करती है. यानी एक लंबे समय तक इसके ड्राइवर को शांत ड्राइविंग मिलती है.
 

पेट्रोल का खर्च करे कम
  • 6/7

पेट्रोल का खर्च करे कम

कंपनी का दावा है कि नई Toyota Urban Cruiser HyRyder आम कारों के मुकाबले पेट्रोल की खपत को 40%  कम करती है. इसका मतलब ये कार आपके पेट्रोल खर्च को भी  40% तक घटाती है. ऐसे में अगर आप एक महीने में पेट्रोल पर 4,000 रुपये खर्च करते हैं, तो इस कार में ये खर्च महज 2,400 रुपये ही रह जाएगा.

25,000 में हो रही प्री-बुकिंग
  • 7/7

25,000 में हो रही प्री-बुकिंग

कंपनी ने अभी Toyota Urban Cruiser HyRyder की कीमत उजागर नहीं की है, लेकिन इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर हो रही है. मार्केट में ये कार  Kia Seltos, Skoda Kushaq और Hyundai Creta को टक्कर देगी.

Advertisement
Advertisement