टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी कार Toyota Innova Hycross को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. नई इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ ही कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं. ये टोयोटा के मॉड्युलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर तैयार एमपीवी है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि लैडर फ्रेम बॉडी पर बेस्ड इस एमपीवी में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
Innova Hycross की बुकिंग:
कंपनी ने फिलहाल नई Innova Hycross को प्रदर्शित मात्र किया है और इसकी कीमत की घोषणा अगले साल जनवरी के मध्य में की जाएगी. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है और पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन, दोनों ही क्रमश: चार वेरिएंट्स में आते हैं. ग्राहक दो पेट्रोल संस्करणों (जी और जीएक्स) और तीन पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट्स वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) का चुनाव कर सकते हैं. ये कार 7-सीट और 8-सीट विकल्पों के साथ उपलब्ध है, और इसकी बुकिंग ग्राहक 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट से कर सकते हैं.
कैसा है कार का डिज़ाइन:
Innova Hycross को कंपनी ने एसयूवी स्टायलिंग से सजाया है, इसका फ्रंट लुक आपको ज्यादा आकर्षक लगेगा. इसमें क्रोम बॉर्डर के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स, मसक्युलर फ्रंट बंपर और बड़े वेंट्स दिए गए हैं. 18-इंच के अलॉय व्हील और अंडर बॉडी क्लैडिंग एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसमें टू-टोन आउड साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) भी दिया गया है, जो कि इंटिग्रेटेड LED टर्न सिग्नल के साथ आते हैं.
क्रिस्टा से बड़ी है इनोवा हाईक्रॉस:
साइज की बात करें तो ये एमपीवी मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले तकरीबन 20 एमएम लंबी है. इसकी लंबाई 4755 एमएम और चौड़ाई 1850 एमएम है. हालांकि उंचाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसकी उंचाई 1795 एमएम ही है, जबकि व्हीलबेस को 100 एमएम बढ़ा दिया गया है, जो कि अब 2850 एमएम हो गई है. कुल मिलाकर साइज़ में किए गए बदलाव के चलते ये एमपीवी आपको बेहर कम्फर्ट और स्पेस प्रदान करती है.
Innova Hycross का इंटीरियर:
Toyota ने अपनी नई Innova Hycross को एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस किया है. इस कार में 10.1-इंच का इंफोटेंमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसके केबिन को मॉर्डन लेआउट के साथ ही ऑल-ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन इंटिरियर दिया गया है. डैशबोर्ड पर इंफोटेंमेंट डिस्प्ले के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर मिलता है. हालांकि गियर लीवर को सेंट्रल कंसोल में थोड़ा उपर पोजिशन किया गया है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
अन्य फीचर्स में इसके सेकेंड रो (दूसरी पंक्ति) में फुट-रेस्ट के साथ कैप्टन सीट दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, पैनोरमिक सनरूफ, रूफ माउंटेड एयर कंडिशन (AC) वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और एम्बीएंट लाइटिंग इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. इस कार के केबिन में एक और ख़ास बात ये देखने को मिलती है कि, इसमें ऑटोमैन सीट्स दिए गए हैं, जो कि रेक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आते हैं. दूसरी पंक्ति के लिए, जेबीएल प्रीमियम 9 स्पीकर सिस्टम ( सबवूफर सहित) भी दिए गए हैं.
सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल:
सुरक्षा के लिहाज से, नई इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा के सेफ्टी सेंस 3.0 के साथ आती है जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-ट्रेस असिस्ट, ऑटो हाई बीम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी तकनीक शामिल है. अन्य सेफ़्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ शामिल हैं. नई इनोवा में बतौर स्टैंडर्ड सभी पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है और इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट भी दिया गया है, जिसे वॉयस कमांड के जरिए खोला जा सकता है.
इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस:
नई Innova Hycross में कंपनी ने फिफ्थ जेनरेशन 2.0 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर TNGA स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दया गया है, इसके अलावा ये कार रेगुलर 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है. ये इंजन ईसीवीटी और रेगुलर सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इसका हाइब्रिड वर्जन का इंजन कुल 184 bhp की पावर और 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि रेगुलर पेट्रोल इंजन 172 bhp की पावर और 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कम्फर्ट राइड:
कंपनी ने इसके सेंकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में ऑटोमैन रेक्लाइनर सीट्स दिए गए हैं, जो कि लंबे सफर के दौरान बेहतर और कम्फर्ट राइड का मजा देते हैं. बेहतर लेग रूम, हेड रूम और थाई सपोर्ट हमेशा से ही टोयोटा इनोवा की विशेषता रही है.
जबरदस्त है माइलेज:
इसके हाइब्रिड वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड मॉडल 21.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. पिकअप के मामले में भी ये एमपीवी बेहतर है, टोयोटा का कहना है कि ये कार महज 9.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.