scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

संडे से महंगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta, इतने बढ़ जाएंगे दाम!

Toyota Kirloskar की एसयूवी महंगी
  • 1/8

Toyota Kirloskar Motor संडे यानी 1 अगस्त से अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी Innova Crysta का दाम बढ़ाने जा रही है. जानिए क्यों और कितने दाम बढ़ाने जा रही है कंपनी इस कार के...

2% तक महंगी होगी Innova Crysta
  • 2/8

Toyota Kirloskar Motor ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह अपने फ्लैगशिप एसयूवी Innova Crysta के दाम में 2% तक की बढ़ोत्तरी करेगी. कार के दाम बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट का बढ़ना है.

हाल में लॉन्च की थी  Innova Crysta
  • 3/8

Toyota Kirloskar Motor ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Innova का Innova Crysta मॉडल इंडिया में लॉन्च किया था. हालांकि ये पुरानी Innova से सिर्फ एक्सटीरियर में थोड़ी अलग है, बाकी ज्यादा चेंज इसमें नहीं किए गए हैं.

Advertisement
Innova Crysta होगी 48,000 तक महंगी
  • 4/8

Toyota Kirloskar Motor की Innova Crysta की मौजूदा कीमत अभी 16.26 लाख रुपये से 24.33 लाख रुपये के बीच है. ऐसे में 2% की प्राइस हाइक के बाद इसकी कीमत लगभग 32,000 से लेकर 48,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. आगे जानें कार के शानदार फीचर्स के बारे में...

Innova Crysta में क्रोम के साथ ब्लैक ग्रिल
  • 5/8

Innova Crysta के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में क्रोम के बॉर्डर वाला पूरी तरह ब्लैक ग्रिल दिया गया है. वहीं इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल टोन एलॉय व्हील और शानदार एलईडी हेडलैंप दी गई हैं.
 

Innova Crysta में 8 इंच का टच स्क्रीन
  • 6/8

Innova Crysta में कंपपी ने एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा है. इसके लिए 8 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं ये एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो से कनेक्ट भी हो जाता है. बाकी कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.

Innova Crysta की दमदार परफॉर्मेंस
  • 7/8

Toyota Kirloskar Motor की नई Innova Crysta में 2.4 लीटर का डीजल इंजन और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन है. ये इंजन क्रमश: 150 bhp और 166bhp की पॉवर जेनरेट करते हैं. वहीं दोनों इंजन में ग्राहक को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर ऑप्शन मिलते हैं.

Mahindra, MG, Tata की गाड़ियों से टक्कर
  • 8/8

Toyota Kirloskar Motor की Innova Crysta की बाजार में सीधी टक्कर Mahindra Marazzo, MG Hector Plus से है. वहीं Tata Motors की आने वाली Tata Gravitas से भी Innova Crysta का कड़ा मुकाबला होगा.

Advertisement
Advertisement