scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Hyderabad Traffic Challan: इन शहरों ने अपनाया यूएई का प्रयोग, ट्रैफिक फाइन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Traffic Fine Discount
  • 1/5

Traffic Fine Discount: डिस्काउंट की बात करें तो लोगों के मन में सबसे पहले शॉपिंग के ऑफर्स का ध्यान आएगा, या लगेगा कि अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के किसी फेस्टिव सेल (Festive Sale) की बात हो रही है. अगर आपको बताया जाए कि ट्रैफिक का चालान (Traffic Challan) भरने पर भी डिस्काउंट मिलता है तो आप शायद ही यकीन करें. हालांकि यह कोई गप्प नहीं बल्कि सच है. भारत के कुछ शहरों ने इस अनूठे प्रयोग को अमल में लाया है.

Traffic
  • 2/5

इन शहरों में आया ये ऑफर

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, दक्षिण भारत के शहर हैदराबाद (Hyderabad), साइबराबाद (Cyberabad) और रचकोंडा (Rachakonda) की ट्रैफिक पुलिस ने इस प्रयोग को अमल में लाया है. खबरों में कहा जा रहा है कि इन शहरों की ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation) के पास रजिस्टर्ड व्हीकल्स को ट्रैफिक चालान भरने पर डिस्काउंट देने का फैसला लिया है.

Traffic Challan
  • 3/5

इस कारण पुलिस ने लिया निर्णय

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 600 करोड़ पेंडिंग चालान के बैकलॉग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. खबरों में हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के हवाले से कहा गया है कि कोविड महामारी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पर खराब असर पड़ा है. इसे देखते हुए ट्रैफिक फाइन पर डिस्काउंट देने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
Fine Discount
  • 4/5

पेंडिंग चालान भरने पर इतना डिस्काउंट

डिस्काउंट स्कीम के अनुसार, दोपहिया वाहन चालकों को चालान की कुल रकम का महज 25 फीसदी ही भरना होगा. हल्के वाहन, कार, जीप और भारी वाहनों के लिए चालान की रकम पर 50 फीसदी छूट का निर्णय लिया गया है. इसी तरह रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के बस मालिकों को बकाये का सिर्फ 30 फीसदी हिस्सा भरना होगा. बाकी बची रकम को माफ कर दिया जाएगा. हालांकि ये डिस्काउंट सिर्फ तभी मिलेंगे, जब चालान का पेमेंट ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा.

Traffic UAE
  • 5/5

यूएई में लोकप्रिय हुआ प्रयोग

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि यह ऑफर उन लोगों के लिए है, जिन्होंने पहले कभी नियम तोड़ा है और उसका चालान अभी तक नहीं भरा है. इसका एक बार फायदा उठाकर पैसे बचाए जा सकते हैं. यह डिस्काउंट 01 मार्च से 31 मार्च के बीच चालान भरने पर ही मिलेगा. इस तरह का प्रयोग पहले भी किया जा चुका है. संयुक्त अरब अमीरात में यह प्रयोग काफी लोकप्रिय हुआ था. भारत में इससे पहले पश्चिम बंगाल में इसे आजमाया गया है.

Advertisement
Advertisement