इंडियन मार्केट में हाल ही में हार्ले डेविडसन ने अपनी सबसे किफायती मॉडल X440 को लॉन्च किया था. अब ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph ने अपने किफायती बाइक Speed 400 को लॉन्च किया है.
हालांकि कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने दो मॉडलों Speed 400 और Scrambler 400 X से पर्दा उठाया था, लेकिन अभी भारतीय बाजार में केवल 'स्पीड 400' की कीमतों का ऐलान किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
बता दें कि, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो कि शुरुआत में बेचे जाने वाले केवल 10,000 यूनिट्स पर ही लागू होगी. यानी कि निकट भविष्य में कंपनी इस बाइक की कीमतों में फिर से इजाफा करेगी जिसके बाद इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये हो जाएगी.
ये Triumph की तरफ से पेश की जाने वाली एंट्री लेवल मॉडल हैं और स्पीड 400 ब्रांड के सबसे सफल आधुनिक क्लासिक लाइनअप में शामिल हो गया है जिसमें स्पीड ट्विन 900 और 1200 शामिल हैं. यूके के हिनकली में डेवलप, दोनों मोटरसाइकिलों को प्रीमियम बाइक के तौर पर तैयार किया गया है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 को पावर देने वाला एक लिक्विड-कूल्ड 398cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि, 40bhp की दमदार पावर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इस बाइक के इंजन को ख़ास तौर पर लो टू मिड-रेंज में अपनी पावर को कम करने के लिए ट्यून किया गया है. इस बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, टॉर्क-असिस्ट क्लच, डुअल फॉर्मेट इंस्ट्रूमेंट्स और पूरी तरह से LED लाइटिंग दी गई है.
Triumph Speed 400 का वजन 176 किलोग्राम है, जो कि अपने सेग्मेंट में अन्य मोटरसाइकिलों के मुताबिक काफी बेहतर है. बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन एक्स440 से होगा.
ट्रायम्फ ने स्पीड 400 में एमआरएफ स्टील ब्रेस रबर के 17-इंच के पहिये लगाए हैं. इसमें 43 मिमी बिग-पिस्टन फोर्क और एक मोनो-शॉक मिलता है जबकि ब्रेकिंग के लिए 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर (पिछले हिस्से में) डिस्क ब्रेक दिया गया है.
फिनन्ड सिलेंडर हेड, पारंपरिक एग्जॉस्ट हेडर क्लैंप और अपस्वेप्ट साइलेंसर के साथ इस बाइक का लुक मॉर्डन भी है. इसे कार्निवल रेड, कैस्पियन ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
कंपनी इस बाइक पर 2 साल/अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और 16,000 किमी सर्विस इंटर्वल के साथ पेश किया है. Speed 400 इस महीने के अंत से उपलब्ध होगी. वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स मॉडल को अक्टूबर में पेश किए जाने की उम्मीद है.
अगर हार्ले से इसकी मुकाबले की बात करें तो Harley-Davidson X440 की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये तय की गई है जो कि हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार पहला मॉडल है. वहीं Triumph Speed 400 को बजाज ऑटो की साझेदारी में तैयार किया गया है और इसकी कीमत 2.23 लाख रुपये से शुरु होती है.
हार्ले-डेविडसन X440 को मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया गया है और कंपनी ने इस बाइक में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 27hp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं Triumph Speed 400 का इंजन 40bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है.