TVS Motor Company ने TVS Apache के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. इसके बाद इसकी दोनों सीरीज RR और RTR के मॉडलों के दाम बढ़ गए हैं. जानें कितना महंगा हुआ कौन सा मॉडल
कंपनी ने TVS Apache की कीमतों में 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है. सबसे ज्यादा दाम TVS Apache RR 310 के बढ़े हैं.
कंपनी ने TVS Apache के बेस मॉडल TVS Apache RTR 160 2V के दाम में 3,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.06 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके डिस्क ब्रेक वर्जन का प्राइस 1.09 लाख रुपये से शुरू होता है.
कंपनी ने TVS Apache RTR 160 4V की प्राइस में भी 3,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस अब 1.11 लाख रुपये से शुरू होती है. इसी तरह इसका डिस्क ब्रेक वर्जन अब 1.14 लाख रुपये में आएगा.
TVS Motor Company ने TVS Apache के 180 सीसी इंजन वाले मॉडल TVS Apache RTR 180 के दाम में 3,500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.13 लाख रुपये से शुरू होती है.
TVS Apache के RTR 200 4V मॉडल के दाम में भी 3,500 रुपये बढ़ गए हैं. इसकी नई कीमत 1.33 लाख रुपये से लेकर 1.38 लाख रुपये के बीच है.