scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

इस खास फीचर के साथ TVS की नई अपाचे लॉन्च, घट गई कीमत

about TVS Apache RTR 200 4V
  • 1/6

टीवीएस मोटर ने एक और दमदार बाइक भारतीय बाजार में उतार दी है. कंपनी ने मंगलवार को अपाचे आरटीआर 200 4V बाइक लॉन्च कर दी है. टीवीएस की यह बाइक नई ब्रेकिंग तकनीक सुपर मोटो एबीएस से लैस है.

बाइक की कीमत
  • 2/6

कंपनी ने दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,23,500 रुपये रखी है. टीवीएस अपाचे RTR 200 4V का यह वेरिएंट इसके ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट से करीब 5,000 रुपये सस्ता है.

नई ब्रेकिंग सिस्टम
  • 3/6


ड्यूल-चैनल ABS वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,28,550 रुपये है. अगर बदलाव की बदलाव करें तो नए ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

Advertisement
 4-स्ट्रोक इंजन
  • 4/6

कंपनी ने बताया कि इस मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस कार्यप्रणाली है, जो इसे बेहतर ब्रेक नियंत्रण देगी. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.5 पीसी की शक्ति प्रदान करता है.

पुरानी बाइक में भी बेहतर फीचर्स
  • 5/6

कंपनी ने बताया कि आरटी-फाई टिकाऊ इंजन क्षमता और बेहतर उत्सर्जन नियंत्रण के साथ ईंधन किफायत की पेशकश करता है. वैसे BS6 इंजन वाली अपाचे RTR 200 ड्यूल चैनल एबीएस वेरियंट नवंबर 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी
  • 6/6

यह बाइक पर्ल वाइट और ग्लॉस ब्लैक इन 2 कलर ऑप्शंस में आ रही है. मोटरसाइकिल GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) से भी लैस है, जिससे यह सिटी राइड के लिए काफी आरामदेह सवारी साबित हो सकती है.

Advertisement
Advertisement