scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

TVS iQube: टूट गए सेल्स के रिकॉर्ड, एक महीने में इतना बिका ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

टूट गए सेल्स के रिकॉर्ड
  • 1/9

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बार-बार लग रही आग की खबरों के बीच इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सिर्फ एक महीने में इसकी इतनी यूनिट बिकीं कि कंपनी के लिए ये उसकी अब तक की सबसे बड़ी सेल बन गई. आइए जानते हैं इस स्कूटर की खासियत के बारे में...

TVS का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • 2/9

TVS का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

जी हां, हम बात कर रहे हैं TVS के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की. जून 2022 में इसकी बिक्री ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. कंपनी ने मई में ही इसके नए मॉडल लॉन्च किए थे.

TVS iQube के आते हैं 3 मॉडल
  • 3/9

TVS iQube के आते हैं 3 मॉडल

मई में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 मॉडल लॉन्च किए थे. इनमें से दो की कीमत उसने अनाउंस कर दी थी, लेकिन एक की कीमत अब भी अनाउंस होना बाकी है.

Advertisement
इतने बिके जून में TVS iQube
  • 4/9

इतने बिके जून में TVS iQube

जून महीने में ही TVS iQube की कुल 4,667 यूनिट बिक गई. ये TVS iQube Electric Scooter की अब तक की सबसे ज्यादा सेल है.

ये हैं TVS iQube के नए मॉडल
  • 5/9

ये हैं TVS iQube के नए मॉडल

कंपनी ने इसके 3 वैरिएंट TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST लॉन्च किए हैं. इसमें ST वैरिएंट की कीमत अभी आना बाकी है. ये स्कूटर Alexa को भी सपोर्ट करता है.

TVS iQube की रेंज बढ़ी
  • 6/9

TVS iQube की रेंज बढ़ी

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब पहले से ज्यादा रेंज मिलेगी. iQube S वैरिएंट में 100 KM की रेंज मिलेगी, जबकि ST वैरिएंट 140 KM की रेंज देगा. पहले TVS iQube सिर्फ 75 किमी की ही रेंज देता था.
 

TVS iQube की डिक्की में आएंगे 2 हेलमेट
  • 7/9

TVS iQube की डिक्की में आएंगे 2 हेलमेट

कंपनी ने TVS iQube की डिक्की को बड़ा बनाया है. इसमें 2 हेलमेट आ सकते हैं. इसमें 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है. इस स्कूटर में आपको इंफोटेनमेंट भी मिलता है.

4 कलर में आता है TVS iQube
  • 8/9

4 कलर में आता है TVS iQube

नए TVS iQube को कंपनी ने इन स्कूटर को 4 कलर में उतारा है. वहीं इसको 0-80% चार्ज होने में महज 4.5 घंटे का वक्त लगता है. फुल चार्ज होने पर ये ऑटोमेटिक पॉवर ऑफ कर देता है. 

इतनी है TVS iQube की कीमत
  • 9/9

इतनी है TVS iQube की कीमत

दिल्ली में FAME 2 और राज्य की सब्सिडी के साथ इसके बेसिक मॉडल की कीमत 98,564 रुपये है. जबकि S वैरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये. कंपनी जल्द ही ST वैरिएंट की कीमत भी बताएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement