scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

त्योहारी सीजन में TVS ने लॉन्च की दमदार बाइक, जानें-कीमत और फीचर्स

Apache RTR 200 4V लॉन्च
  • 1/5

त्योहारी सीजन के बीच टीवीएस मोटर कंपनी ने नई Apache RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि ये बाइक तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है.
 

बाइक की शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपये
  • 2/5

विभिन्न राइडिंग मोड्स और एडजेस्टेबल सस्पेंशन से लैस इस बाइक की शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपये है. नई Apache RTR 200 4V की बुकिंग भी शुरू हो गई है. 
 

फीचर्स क्या है खास 
  • 3/5

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम, एलईडी हैडलैंप, रियर रेडिएल टायर ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी आदि  की सुविधा है.

Advertisement
फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12 लीटर 
  • 4/5

फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12 लीटर की है जबकि 2.5 लीटर रिजर्व के लिए है. इसके अलावा इस बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स वाला है. 
 

 क्या कहा कंपनी ने 
  • 5/5

टीवीएस मोटर कंपनी के अधिकारी के मुताबिक अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. 

Advertisement
Advertisement