TVS Motor ने अपने 125 सीसी इंजन वाले Ntorq स्कूटर का नया वर्जन Race XP लॉन्च किया है. इसमें पहली बार किसी 2-व्हीलर में वॉयस असिस्टेंट का फीचर दिया गया है.
TVS Ntorq 125 Race XP को कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है. इसके रेड कलर के व्हील के साथ ये ट्राई-कलर स्कीम में आता है. कंपनी ने इसके दो कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं. (Photo : ANI)
TVS Ntorq 125 Race XP में Smartxonnect का अपडेटेड वर्जन है. साथ ही इसमें डुअल राइडिंग मोड भी मिलता है. Smartxonnect कनेक्टिविटी स्कूटर को नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस जैसे फीचर्स ऑपरेट करने में मदद करती है.
TVS Ntorq 125 Race XP में पहली बार अपने तरह का वॉयस असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है. इसकी मदद से आप वॉयस कमांड देकर ड्राइविंग मोड चेंज कर सकते हैं, नेविगेशन सेट कर सकते हैं और यहां तक कि Do Not Disturb के ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं. यानी अब आपकी स्कूटर राइडिंग होगी कॉल फ्री..
TVS Ntorq 125 Race XP की नेविगेशन फैसलिटी में ‘एड्रेस सेविंग’ का फीचर भी दिया गया है. यानी आप चाहें तो अपने घर और ऑफिस का पता सेव करके रख सकते हैं और जब भी राइडिंग पर निकलें तो वॉयस कमांड से घर या ऑफिस का नेविगेशन देख सकते हैं.
TVS Ntorq 125 Race XP में 125सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये रेस-ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन यानी BS-6 टेक्नोलॉजी पर काम करता है. ये 10 bhp की मैक्सिमम पावर और 10.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये 98 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड पकड़ सकता है.