TVS Motor Company अपने 125cc सेगमेंट को लगातार मजबूत कर रही है. हाल ही में कंपनी ने इस सेगमेंट में TVS Raider मोटरसाइकिल लॉन्च की है. और अब स्कूटर रेंज में Jupiter 125 भी लॉन्च कर दिया है. जबकि कंपनी के पास Ntorq पहले से मौजूद है. जानें कंपनी के 125cc के इन दो स्कूटर में कौन कितना दमदार है...
TVS Jupiter 125 और TVS Ntorq 125 दोनों स्कूटर में कंपनी 124.8cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन देती है. Jupiter 125 में ये इंजन 8.15 ps का और Ntorq में 9.38 ps की पॉवर सप्लाई देता है. वहीं दोनों गाड़ियों का पीक टॉर्क 10.5Nm का है. Jupiter 125 में ETFI टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो Ntorq के RTFI के मुकाबले बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है.
अब बात की जाए Jupiter 125 और Ntorq के डिजाइन की तो Jupiter 125 में मेटल बॉडी का यूज किया गया है. जबकि Ntorq प्लास्टिक बॉडी में आता है. इस तरह से Jupiter 125 एक्स्ट्रा सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी देता है. वहीं Ntorq सेफ्टी के साथ अच्छा पिकअप देता है. ये मात्र 9 सेकेंड में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है
कंपनी ने अपने दोनों स्कूटर के सेगमेंट को बिल्कुल अलग शोकेस किया है. Jupiter 125 में क्रोम फिनिश और एलिगेंट लुक रखा गया है तो Ntorq पूरी तरह से स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर है. इसका कंपनी एक वैरिएंट रेसिंग नाम से भी आता है. ऐसे में Jupiter 125 को फैमिली कस्टमर्स के पसंद करने की उम्मीद ज्यादा है. वहीं Ntorq कॉलेज जाने वाले युवाओं के बीच ज्यादा पॉपुलर ब्रांड है.
Jupiter 125 में कंपनी ने 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया है. ये इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है और इसमें एक बार में दो हेलमेट रखे जा सकते हैं. जबकि Ntorq में 22 लीटर का स्टोरेज है.
Jupiter 125 और Ntorq के फीचर्स की बात की जाए तो दोनों में ही कंपनी अपनी intelliGo टेक्नोलॉजी देती है. टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप, एलॉय व्हील के ऑप्शन, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेक सिस्टम, बाहर से पेट्रोल भराने की सुविधा, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स दोनों में कॉमन हैं. Jupiter 125 में जहां कंपनी सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर देती है. वहीं Ntorq में डिजिटल स्पीडोमीटर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. Jupiter 125 में 5.1 लीटर का जबकि Ntorq में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक है.