scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

TVS Ronin Vs Bajaj Pulsar: नई TVS Ronin खरीदें या Bajaj Pulsar, जानें किसमें कितना दम?

TVS Ronin खरीदें या Bajaj Pulsar
  • 1/7

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी नई अर्बन एडवेंचर बाइक TVS Ronin लॉन्च कर दी है. ये कंपनी की पहली 200cc से ऊपर के सेगमेंट वाली बाइक है. बाजार में इसका जबरदस्त मुकाबला Bajaj Pulsar से होने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी गाड़ी लेना ज्यादा बेहतर साबित होगा...

TVS Ronin Vs Bajaj Pulsar 250
  • 2/7

TVS Ronin या Bajaj Pulsar 250

इंजन कैपसिटी के हिसाब से TVS Ronin की कैटेगरी में यूं तो Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक आती है, लेकिन स्टाइलिंग, डिजाइन, हैंडलिंग और एडवेंचर बाइक वाले फीचर्स के चलते इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar के लाइन-अप से होने वाला है. इस रेंज में पल्सर के F250 और N250 दो मॉडल आते हैं.

इंजन Pulsar का दमदार
  • 3/7

इंजन Pulsar का दमदार

निश्चित तौर पर Bajaj Pulsar 250 रेंज में  249cc का इंजन है जो 24.1 bhp की मैक्स पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं TVS Ronin में 226cc का इंजन है. इसके बावजूद ये 20 bhp की मैक्स पॉवर  और 20 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Advertisement
दोनों बाइक में ये है समानता
  • 4/7

दोनों बाइक में ये है समानता

इन दोनों बाइक में कई समानता हैं, जैसे TVS Ronin और  Bajaj Pulsar दोनों में ही ऑयल कूल्ड इंजन, 5-स्पीड  मैनुअल गियरबॉक्स, 14 लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक,  17 इंच के एलॉय व्हील और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स हैं.

TVS Ronin है ऐसे अलग
  • 5/7

TVS Ronin है ऐसे अलग

टीवीएस रोनिन में कई बातें बजाज पल्सर से अलग भी हैं. जैसे इसमें बजाज पल्सर की तरह स्टेप्ड सीट नहीं है. वहीं इसका मीटर कंसोल ऑफ-पोजिशन है. जबकि इसके इंजन में प्रत्येक सिलिंडर में 4 वॉल्व हैं. वहीं इसकी हेडलैंप अनोखे डिजाइन की यानी T-face स्टाइल की है और इसके एलॉय व्हील 9-स्पोक वाले हैं.

TVS Ronin में मिलेंगे कनेक्टेड फीचर्स
  • 6/7

TVS Ronin में मिलेंगे कनेक्टेड फीचर्स

TVS Ronin में आपको कई एडवांस और कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है और इसमें  टीवीएस की SmartXonnect टेक्नोलॉजी है. इस वजह से इसमें वॉयस और राइड असिस्ट मिलती है. वहीं इसमें दो Ride Modes भी हैं, जबकि Bajaj Pulsar में इस तरह के अधिकतर फीचर नदारद हैं.

TVS Ronin और Bajaj Pulsar की कीमत
  • 7/7

TVS Ronin और Bajaj Pulsar की कीमत

कंपनी ने TVS Ronin को 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. जबकि Bajaj Pulsar की कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement