देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'TVS X' को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो कि इसे देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है. कीमत में उंची होने के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि आपको सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इस स्कूटर को दुबई में एक ग्लोबल इवेंट के दौरान लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस स्कूटर को बेहद हर शार्प और स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है. इस स्कूटर पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसमें हाई क्वॉलिटी के एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कंपनी ने 'TVS Xleton' फ्रेम नाम दिया है.
कंपनी का दावा है कि, ये फ्रेम मजबूती और क्वॉलिटी के मामले में इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क स्थापित करेगा. TVS X में Ram एयर कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार मिलेगा.
पावर और परफॉर्मेंस:
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है. इसके अलावा ये स्कूटर PMSM इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो कि 11kW की पीक पावर और 40Nm का जबरदस्त टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
चार्जिंग टाइम:
3kW के फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 50 मिनट में ही 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. वहीं 950W के रैपिड पोर्टेबल चार्जर से इसकी बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में साढ़े 4 घंटे का समय लगता है.
ब्रेकिंग और हार्डवेयर:
इस स्कूटर के फ्रंट में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 195 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है, जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी इस स्कूटर को संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है. ये देश की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें ABS दिया गया है. इस स्कूटर में 12 इंच का व्हील दिया गया है, जिसके फ्रंट में 100 सेक्शन और पीछे की तरफ 110 सेक्शन का टायर लगता है.
2.6 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार:
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.6 सेकंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें एक्सटेल्थ, एक्सट्राइड, ज़ोनिक शामिल हैं.
Maxi स्टाइल डिज़ाइन:
जैसा कि हमने बताया कि, इस स्कूटर को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है तो इस स्कूटर को कंपनी ने थोड़ा मैक्सी स्टाइल दिया है. इसके सीट की उंचाई 770 मिमी है. इस स्कूटर का पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) इसे और भी ख़ास बनाता है, जो कि रैम-एयर कूल्ड तकनीक से लैस है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 10.2 इंच का टिल्टेबल TFT डिस्प्ले दिया है, जिसे चालक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एंगल में मोडकर सेट कर सकता है. इस डिस्प्ले में कई फंक्शन को ऑपरेट करने की सुविधा दी गई है.
कनेक्टिविटी फीचर्स:
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे आप स्कूटर को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. या फिर आप चाहें तो म्यूजिक या नेविगेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्कूटर में रिवर्स असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और हिल-होल्ड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
इस स्कूटर की एक और ख़ास बात ये है कि, इसमें रेगुलर स्कूटर जैसा फ्लोरबोर्ड नहीं मिलता है. बजाय इसके इसमें फ्रेम दिया गया है. सीट के नीचे 19 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सके हैं. स्पिलिट सीट सेट्अप के साथ आने वाला ये स्कूटर कई मायनों में बेहद ही ख़ास है. इस स्पोर्टी लुक और बिल्कुल नया डिज़ाइन अब तक किसी भी अन्य स्कूटर में देखने को नहीं मिला था.
स्कूटर की बुकिंग:
यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इसके लिए आपको 5,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी. बुकिंग के बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आगे के प्रोसेस के बारे में जानकारी देगी.
सब्सिडी और डिलीवरी:
कंपनी इसकी डिलीवरी नवंबर महीने से शुरू करेगी. शुरुआत में इसकी डिलीवरी बेंगलुरु में की जाएगी और फिर मार्च 2024 तक इसे देश के अन्य हिस्सों में भी डिलीवर किया जाएगा. शुरूआत के 2000 ग्राहकों को स्मार्टवॉच भी देगी. इस स्कूटर पर FAME-II सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा, और इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.