scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Upcoming Cars in 2022: Mahindra की एसयूवी से लेकर Kia की EV तक, इस साल लॉन्च होंगी ये 6 धांसू कार

इस साल मार्केट में आ रही ये 6 धांसू कार
  • 1/7

अगर आपने भी इस साल कार खरीदने का मन बना लिया है, तो आप थोड़ा इंतजार और कर लीजिए. इस साल इंडियन मार्केट में 6 धांसू कार लॉन्च होने जा रही हैं. इसमें Mahindra की दमदार एसयूवी से लेकर Kia की ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है. तो कई पुरानी पॉपुलर गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल भी आने वाले हैं.

सबसे पहले आएगी Kia EV6
  • 2/7

सबसे पहले आएगी Kia EV6
Kia India अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 पांच दिन बाद यानी 2 जून को लॉन्च करेगी. ये कार सिंगल चार्ज में 528 किमी तक जाएगी. इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक होगा. रीयर-व्हील ड्राइव पर ये 229 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इंडिया में ये कार कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर आएगी. ऐसे में इसकी कीमत 60 से 65 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

सेडान सेगमेंट में Volkswagen लाएगी Virtus
  • 3/7

सेडान सेगमेंट में Volkswagen लाएगी Virtus
जर्मन कार कंपनी Volkswagen अपने इंडियन पोर्टफोलियो को लगातार चेंज कर रही है. इसी क्रम में कंपनी अपनी नई सेडान Virtus को 9 जून 2022  को लॉन्च कर सकती है. इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इसका डिजाइन इसे एक बड़ी कार दिखाता है.

Advertisement
Mahindra लॉन्च करेगी Big Daddy of SUVs
  • 4/7

Mahindra लॉन्च करेगी Big Daddy of SUVs
महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल अपनी सबसे बड़ी लॉन्च Mahindra Scorpio N की करने जा रहा है. इस गाड़ी की लॉन्चिंग 27 जून को होनी है. कंपनी ने इसे Big Daddy of SUVs करार दिया है. ये एक 4x4 व्हील ड्राइव कार होगी. इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.

Maruti लाएगी Vitara Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन
  • 5/7

Maruti लाएगी Vitara Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन
इस साल मारुति ने अपने कई पॉपुलर मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए हैं. इसमें Celerio, Baleno और WagonR शामिल हैं. अब अगला नंबर कंपनी की Vitara Brezza का है. इसके फेसलिफ्ट वर्जन में सिर्फ एक्सटीरियर और लुक को लेकर ही बदलाव नहीं होंगे. बल्कि कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. इसमें हेडअप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स आ सकते हैं.
 

Hyundai Venue का फेसलिफ्ट मॉडल
  • 6/7

Hyundai Venue का फेसलिफ्ट मॉडल
मारुति की विटारा ब्रेजा को टक्कर देने के लिए हुंडई भी तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का फेसलिफ्ट वर्जन इसी साल लॉन्च करेगी. इसमें भी एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ-साथ कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा. कंपनी इसे अपने एडवांस N Line वर्जन की तरह भी लॉन्च कर सकती है.

Citroen C3 भी आएगी इंडिया
  • 7/7

Citroen C3 भी आएगी इंडिया
इंडियन मार्केट में Citroen C5 Aircross के पॉपुलर होने के बाद, कंपनी अपना दूसरा प्रोडक्ट C3 इसी साल लॉन्च कर सकती है. इसके जून के मध्य तक इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement