दुनियाभर में ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक बनाने के लिए काम कर रही है. इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है ऑफ-रोड एसयूवी बनाने में अलग पहचान रखने वाली कंपनी Jeep का जो अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 तक लॉन्च कर सकती है.
Jeep ने कुछ ही दिन पहले अपने ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्यूचर प्लान की झलक अमेरिका में दिखाई थी. एचटी की खबर के मुताबिक कंपनी ने अब स्प्ष्ट किया है कि वह 2023 के फर्स्ट हाफ में अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है.
Jeep की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी में व्हीकल ट्रैकिंग, सेल्फ ड्राइव मोड जैसे फीचर हो सकते हैं. वहीं इसकी ऑफ-रोड क्षमता इसे सेगमेंट में अनोखी कार बनाती है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि इसमें चेहरा पहचान कर अनलॉक करने, डायनामिक टायर प्रेशर और मल्टी पावर पोर्ट जैसे फीचर होंगे.
Jeep की पेरेंट कंपनी Stellantis ने हाल में अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते वक्त कहा था कि वह बड़े स्तर पर अपने मॉडल को लो-एमिशन वाला बनाएगी. कंपनी का प्लान अगले 2 साल में 21 लो-एमशिन वाहन लॉन्च करने का है.
Jeep ने स्पष्ट किया है 2025 तक अपने मॉडलों के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए वह बड़े पैमाने पर निवेश करेगी. कंपनी की प्लानिंग अपनी टोटल ग्लोबल सेल के 70% को इलेक्ट्रिक बनाना है.
हालांकि Jeep ने अभी ये नहीं बताया है कि उसका कौन सा मॉडल पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी बनेगा. लेकिन हाल में आए एक वीडियो में कंपनी ने Wrangler पर आधारित EV को शोकेस किया है. वैसे यूरोप और चीन में कंपनी की Wrangler का पहले से हाइब्रिड वर्जन उपलब्ध है. वहीं कंपनी अपने Compass और Renegade मॉडल के भी प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल की बिक्री करती है.