SUV अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. तभी तो इंडियन मार्केट में एक के बाद एक नई एसयूवी लॉन्च हो रही हैं और इसकी जमकर खरीद भी हो रही है. Mahindra XUV700 से लेकर MG Astor तक सबको बंपर बुकिंग मिली है. अब इसी कड़ी में एक और एसयूवी का नाम जुड़ गया है. इसकी लॉन्चिंग को अभी एक महीना ही हुआ है और इसकी 18,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं. जानें इसके बारे में सब कुछ
लॉन्च के बाद धमाल मचाने वाली ये एसयूवी है Volkswagen Taigun. Volkswagen India ने 23 सितंबर 2021 को इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. लॉन्च से पहले ही कंपनी को इसकी 12,000 प्री-बुकिंग हासिल हुई थी. Volkswagen की ये पहली इंडिया स्पेसिफिक एसयूवी कार हैँ
लॉन्च के बाद कंपनी ने हर रोज औसतन 250 Volkswagen Taigun की बुकिंग की है. इस 5-सीटर एसयूवी की अब तक 18,000 यूनिट बुक हो गई हैं. कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में ही कर रही है और 2021 के लिए Sold Out हो चुकी है. यानी अब आप इस कार को 2022 में ही खरीद पाएंगे.
Volkswagen Taigun में TSI टेक्नॉलॉजी बेस्ड दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. ये ऑप्शन 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के हैं. ये क्रमश: 115bhp की मैक्सिमम पावर, 175 Nm का पीक टॉर्क और 148bhp की मैक्सिमम पावर एवं 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं.
Volkswagen Taigun का 1.0 लीटर पेट्रोल वैरिएंट 6 स्पीड के मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है. जबकि 1.5 लीटर पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने कंपनी ने 6-स्पीड का मैनुअल और 7-स्पीड का DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया है.
कंपनी ने Volkswagen Taigun के 5 कलर ऑप्शन शोकेस किए हैं. ये Curcuma Yellow, Wild Cherry Red, Candy White, Reflex Silver और Carbon Steel Grey हैं. Volkswagen Taigun में सेफ्टी का ख्याल रखा गया है और 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं.