scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Volvo C40 Recharge: वोल्वो ने लॉन्च की ये पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, 530Km की रेंज और 27 मिनट में होगी चार्ज

Volvo C40 Recharge
  • 1/13

इलेक्ट्रिक वाहन के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है, अब स्वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 61.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Volvo C40 Recharge
  • 2/13

आज टीचर्स डे के मौके पर यानी कि 5 सितंबर से इस इलेक्ट्रिक SUV की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है, जिसे आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. Volvo C40 Recharge की डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में शुरू की जाएगी. ये एक एसयूवी-कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक कार है और इसको लेकर कंपनी का दावा है कि बीते जनवरी-जून 2023 के बीच यानी फर्स्ट हाफ में कंपनी की कुल बिक्री में इस SUV ने 25 प्रतिशत का योगदान दिया है. 

Volvo C40 Recharge
  • 3/13

कैसी है Volvo C40 Recharge: 

लग्ज़री और स्मार्ट व्हीकल इंडस्ट्री में वोल्वो एक बड़ा नाम है और भारतीय बाजार में ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन है. आपको बता दें कि, कंपनी के पोर्टफोलियो में एक और इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge भी उपलब्ध है, जिसका पेट्रोल वर्जन भी आता है. इसलिए C40 से आप बिल्कुल कन्फ्यूज न हों. C40 Recharge केवल इलेक्ट्रिक वर्जन में ही आती है. 

Advertisement
Volvo C40 Recharge
  • 4/13

लुक और डिज़ाइन: 

C40 रिचार्ज काफी हद तक अपने समकक्ष एसयूवी मॉडलों के समान ही दिखती है. हालांकि इसका पिछला हिस्सा और रूफलाइन को कूपे-स्टाइल फीनिश देकर थोड़ा अलग लुक दिया गया है. इसके टेलगेट और टेल-लैंप असेंबली को फिर से डिज़ाइन किया गया है - टेल लैंप बहुत पतले हैं, जिन्हें रैपराउंड इफेक्ट दिया गया है और इसमें नई रिवर्स लाइटें मिलती हैं. 

Volvo C40 Recharge
  • 5/13

नए अलॉय और कूपे लुक: 

C40 रिचार्ज कंपनी के अन्य एसयूवी मॉडलों के ही जैसे थोर के हैमर शेप LED डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ हेडलैम्प से लैस है. सामने का बम्पर, हुड और डोर्स इत्यादि सबकुछ पिछले मॉडल जैसा ही है. इसमें कंपनी ने डुअल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील दिया है, जो कि एसयूवी साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसके निचले हिस्से पर बेहतर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है, जबकि ऊपर की ओर उभरती हुई विंडो लाइन, जो पीछे की ओर बढ़ती है इसे प्योर कूपे लुक देती है. 

Volvo C40 Recharge
  • 6/13

किसी वोल्वो कार में नहीं मिलता ये फीचर:

C40 रिचार्ज में कंपनी ने ख़ासतौर पर पिक्सेल LED हेडलाइट्स दी है, जो आपको अभी तक भारत में वोल्वो के किसी अन्य कार में नहीं मिलता है. इसमें एक टो पार्ट वाला स्पॉइलर दिया गया है - एक बूट के गेट पर दिया गया है और दूसरा एसयूवी के रूफ पर मिलता है. जो कि एसयूवी के एयरोडायनमिक को बेहतर बनाने में मदद करता है. C40 रिचार्ज का पिछला डिज़ाइन XC40 रिचार्ज की तुलना में काफी स्पोर्टी दिखता है. इसके अतिरिक्त, स्लोपी रूफ के चलते विंडो लाइन को भी थोड़ा नया डिज़ाइन दिया गया है. 

Volvo C40 Recharge
  • 7/13

C40 Recharge की साइज:

लंबाई 4440 मिमी
चौड़ाई   1873 मिमी
उंचाई  1591 मिमी
सीट्स  5 व्यक्ति
हेडरूम आगे/पीछे 1040 मिमी / 932 मिमी
बूट स्पेस   413 लीटर

 

Volvo C40 Recharge
  • 8/13

SUV का इंटीरियर: 

C40 Recharge को भी कंपनी ने काफी लग्ज़री और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है. इसके केबिन में आपको टिपिकल वोल्वो डैशबोर्ड मिलता है, जिसमें 9.0 इंच का पोट्रेट स्टाइल ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके दोनों तरफ वर्टिकल स्टाइल में AC वेंट्स को जोड़ा गया है. सेंटर कंसोल को सिंपल रखने को कोशिश की गई है, इसमें आपको बहुत ज्यादा बटन इत्यादि नहीं मिलता है, जिससे चालक के लिए ड्राइविंग और भी सुविधाजनक हो जाती है. 

Volvo C40 Recharge
  • 9/13

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, फुल सूट सेंसर बेस्ट एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर साइड मेमोरी फंक्शन, हीटिंग और कूलिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Harman Kardon का प्रीमियम साउंड सिस्टम इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement
Volvo C40 Recharge
  • 10/13

स्पेस और लैदर फ्री इंटीरियर: 

कार में कंपनी ने स्पेस का भी बखूबी ख्याल रखा है. C40 Recharge में आपको पूरे 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं. हालांकि स्लोपी रूफ के चलते आपको केबिन के भीतर पिछले हिस्से में हेडरूम के लिए मिलने वाले स्पेस  से थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है. कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी पूरी तरह से लैदर-फ्री है यानी कि इसमें किसी भी मटेरियल में लैदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

Volvo C40 Recharge
  • 11/13

बता दें कि, Volvo का लक्ष्य है कि 2025 तक कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों से लैदर मैटेरियल को पूरी तरह से हटा देगी, ताकि जानवरों को होने वाले नुकसान और साथ ही कॉर्बन उत्सर्जन को भी कम किया जा सके. 

Volvo C40 Recharge
  • 12/13

पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर: 

C40 Recharge को कंपनी ने कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर ऑर्किटेक्चर (CMA) पर तैयार किया है. इसमें डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है, जो कि सभी एक्सल पर लगाया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 408hp की पावर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. वोल्वो का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Volvo C40 Recharge
  • 13/13

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज: 

इसमें 78kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं ICAT के अनुसार कुछ ख़ास परिस्थितियों में इसकी ड्राइविंग रेंज 683 किलोमीटर तक हो जाती है. इसमें कंपनी ने नए जेनरेशन का बैटरी पैक शामिल किया है, जो कि इसके बेहतर ड्राइविंग रेंज का प्रमुख कारण है. कंपनी का दावा है कि, 150kW की क्षमता के DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 27 मिनट का समय लगता है.

Advertisement
Advertisement