scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

न सड़क का शोर... न झटका, रोड पर दौड़ता 'लिविंग रूम' है ये इलेक्ट्रिक मिनीवैन! 738Km की रेंज

Volvo EM90
  • 1/15

स्वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो दुनिया भर में अपने लग्जरी और सुरक्षित कारों के लिए मशहूर है. अब कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक मिनीवैन Volvo EM90 से पर्दा उठाया है. कंपनी का कहना है कि, ये नई इलेक्ट्रिक मिनीवैन 'सड़क पर दौड़ते लिविंग रूम' जैसा है. इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है. 

Volvo EM90
  • 2/15

पिछले कुछ सालों में लग्ज़री मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) सेग्मेंट में कई नए मॉडल पेश किए गए हैं, जैसे टोयोटा वेलफायर, किआ कार्निवाल इत्यादि. अब लग्जरी को इलेक्ट्रिफाइड किया गया है, जो कि इसे और बेहतर बनाता है.

Volvo EM90
  • 3/15

Volvo EM90 मूलरूप से वोल्वो की पैरेंट कंपनी Geely के लग्ज़री मिनीवैन Zeekr 009 पर बेस्ड है. गिली चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है और संभव है कि, इसे पहले चीन के बाजार में पेश किया जाए.

Advertisement
Volvo EM90
  • 4/15

Volvo EM90 में कंपनी ने स्लाइडिंग डोर्स के साथ ही बड़ा सा ग्लास रूफ दिया है, जो कि केबन को और भी प्रीमियम फील देता है. इसके फ्रंट में हैमर स्टाइल LED लाइटिंग देखने को मिलती है. 

Volvo EM90
  • 5/15

कार का पिछले हिस्से में ख़ास वोल्वो का डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिलता है, टेल लाइट्स को क्लॉसिकल लुक दिया गया है. इसके अलावा रियर लुक काफी सिंपल रखा गया है. 

Volvo EM90
  • 6/15

Volvo EM90 में कंपनी ने 116kWh की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक मिनीवैन सिंगल चार्ज में 459 मील (738 किमी) का रेंज देती है. 

Volvo EM90
  • 7/15

कुल तीन पंक्तियों वाली इस कार में कंपनी ने फ्रंट और सेकंड रो के लिए लग्ज़री कैप्टन सीट्स दिए हैं. वहीं तीसरी पंक्ति को मिलाकर इसमें कुल 6 लोगों की व्यवस्था की गई है. 

Volvo EM90
  • 8/15

वोल्वो का कहना है कि इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले में मौजूदा मॉडलों की तुलना में अपडेटेड ग्राफिक्स हैं. इसके इंटीरियर में 15.4 इंच का टचस्क्रीन और एक डिजिटल गेज क्लस्टर दिया गया है. 

Volvo EM90
  • 9/15

इसके सेंकड रो में लांज स्टाइल सीट्स मिलते हैं, जिसे एक्सटेंड भी किया जा सकता है जो कि लांग ट्रिप के दौरान यात्रियों को पूरा कम्फर्ट प्रदान करते हैं. इसमें थाई सपोर्ट और हैंडरेस्ट के साथ कपहोल्डर इत्यादि भी मिलता है. 

Advertisement
Volvo EM90
  • 10/15

इस कार की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग सिस्टम दिया गया है जिससे आप दूसरी इलेक्ट्रिक कारों को भी चार्ज कर सकते हैं. 

Volvo EM90
  • 11/15

EM90 में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 268 hp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है, ये मिनीवैन केवल 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ने में सक्षम है. 

Volvo EM90
  • 12/15

इसमें 21 बोवर्स एंड विल्किंस स्पीकर सिस्टम, सराउंड व्यू कैमरे, एक मिलीमीटर वेव रडार और सेफ्टी के लिए अल्ट्रासोनिक रडार, डुअल चेंबर एयर सस्पेंशन और साइलेंट टायर्स दिए गए हैं. 

Volvo EM90
  • 13/15

कंपनी का दावा है कि, इसमें साउंड आइसोलेशन और सड़क के शोर को कैंसिल करने की भी सुविधा मिलती है. जो कि केबिन के भीतर एक शांत वातावरण बनाने में मदद करता है. 

Volvo EM90
  • 14/15

इस कार में जो टायर इस्तेमाल किए गए हैं वो भी हाई क्वॉलिटी के हैं और बिना शोर किए दौड़ते हैं. कंपनी का कहना है कि, ये कार चलते समय भी आपको एक लिविंग रूम का अहसास कराती है.

Volvo EM90
  • 15/15

हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि, Volvo EM90 को इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं. वैसे वोल्वो भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को तेजी से विस्तार दे रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement