scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

बाइकर्स के दिलों पर राज करती है बुलेट, इन खासियतों की वजह से है पहली पसंद

बाइकर्स की पसंद बुलेट
  • 1/6

हम सभी जब बाइक चलाने की शुरुआत करते हैं, तो एक बार जरूर ही Royal Enfield बुलेट की सवारी करने के बारे में सोचते हैं. बुलेट की यूनिक आवाज ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है. बुलेट की आवाज सुनते ही उसका नाम हमारे दिमाग में तैर जाता है. सड़क पर रफ्तार भरती भारी-भरकम बुलेट बाइकर्स की पहली पसंद मानी जाती है. इसके पीछे कई वजहें हैं, जिसकी वजह से बुलेट हर बाइकर्स के दिलों पर राज करती है.

भारी-भरकम वजन
  • 2/6

Royal Enfield की बड़ी खूबी इसका वजन है. भारी-भरकम बुलेट जब रोड पर चलती है, तो काफी स्टेबल रहती है. आम जुबां में कहें तो ये जमीन पकड़कर चलती है. करीब 200 किलो का वजन इसे सड़क पर स्मूथ चलने में मददगार साबित होता है. लेकिन इस भारी भरकम बाइक को संभालने के लिए राइडर्स के पास बेहतरीन ड्राइविंग स्किल होनी चाहिए.

दमदार इंजन
  • 3/6

बुलेट का 350cc का दमदार इंजन इसे एक शानदार बाइक बनाता है. साथ ही इंजन लो एंड हाई दोनों पर ही जबरदस्त टॉर्क जेनरेट करता है. इस वजह से पहाड़ हो या मैदान बुलेट हर जगह दमदार साबित होती है. हालांकि, भारी-भरकम होने की वजह से बुलेट को रेत पर चलाना थोड़ा मुश्किल होता है. बाकी ये हर मामले में शानदार साबित होती है.

Advertisement
एबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी 
  • 4/6

रॉयल एनफील्ड बुलेट में समय के साथ कई बदलाव हुए हैं. नए जमाने वाली बुलेट एबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी. Royal Enfiled के मौजूदा सभी मॉडल में ये फीचर मिलता है. साथ ही राइडर्स को इसकी सोफा सिटिंग जैसी सीट काफी स्मूथ और कंफर्टेबल राइड का मजा देती है. इससे आप लंबे सफर पर जा सकते हैं.

बेहतर माइलेज
  • 5/6

रॉयल एनफील्ड बुलेट की माइलेज को लेकर लोगों की शिकायतें रहती थीं. लेकिन कंपनी ने अब इसे दूर कर दिया है. नई टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन के चलते बुलेट अब 35 से 40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है. लेकिन इतना माइलेज पाने के लिए आपको बुलेट को पूरी तरह से मेंटेन रखना होगा. 

इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम
  • 6/6

रॉयल एनफील्ड बुलेट अब आधुनिक हो गई है. पहले इसे स्टार्ट करना काफी मुश्किल काम होता था, लेकिन अब ये इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम के साथ आती है. इस वजह से कोई भी अब इसे आसानी से स्टार्ट कर सकता है. इस वजह आज बाइकर्स को बुलेट अधिक लुभाने लगी है. 

Advertisement
Advertisement