scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

चेहरा देखकर खुलेगा दरवाजा...फटाफट होगी चार्ज! आ गई स्मार्टफोन बनाने वाली Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार

Xiaomi SU7
  • 1/9

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में आधिकारिक तौर पर एंट्री करने जा रहा है. Xiaomi ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार - Xiaomi SU7 सेडान के लिए बिक्री लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. इस आवेदन के साथ ही कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है. नई Xiaomi SU7 को एक अनुबंध के तहत बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा तैयार किया जाएगा. तो आइये देखें कैसी है Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार- सभी फोटो: कार न्यूज चाइना

Xiaomi SU7
  • 2/9

बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग मौकों पर कई बार स्पॉट किया गया है और इसे पहले कोडनेम MS11 के नाम से जाना जाता था. नए तस्वीरों के साथ इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारियां भी सामने आ सकी हैं, जिसमें वजन, पावर आउटपुट और वेरिएंट्स आदि के बारे में बताया जाएगा.  

सांकेतिक तस्वीर
  • 3/9

दरअसल, चीन में प्रत्येक कार को बाजार में आने से पहले स्थानीय रेगुलेटर द्वारा अप्रूवल लेना पड़ता है, और उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) हर महीने उन वाहनों की लिस्ट जारी करता है जो होमोलोगेशन प्रक्रिया से गुजरते हैं. हालांकि कुछ वाहन निर्माता कंपनियां इस प्रोसेस से नाखुश रहते हैं क्योंकि इस प्रक्रिया के चलते वाहनों के लॉन्च से पहले ही उनकी तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन इत्यादि के लीक होने का डर रहता है. 
 

Advertisement
Xiaomi SU7
  • 4/9

बहरहाल, Xiaomi SU7 सेडान की बात करें तो इसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है. कार न्यूज चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के होंगे. कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट्स दिखाए हैं, जिसमें से एक लिडार (Lidar) के साथ है दूसरा बिना लिडार के. 

Xiaomi SU7
  • 5/9

तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि, इसके B-पिलर में एक कैमरा लगा हुआ है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान में फेस रिकॉग्नाइजेशन लॉक/अनलॉक सिस्टम दिया जा सकता है. जैसा कि आपको स्मार्टफोन में मिलता है. मतलब जब आप कार के सामने आएंगे तो ये कैमरा फेस डिटेक्ट कर के कार को अनलॉक करेगा. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है. 

Xiaomi SU7
  • 6/9

बताया जा रहा है कि, Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प के साथ बाजार में उतारा जाएगा. एक वेरिएंट में 220 किलोवाट मोटर के साथ रियर व्हील ड्राइव सिस्टम (RWD) और 495 किलोवाट मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) दिया जाएगा. कंपनी इसके बेस वेरिएंट में LFP बैटरी पैक देक सकती है, जिसे संभवत: BYD से सोर्स किया जाएगा. 
 

Xiaomi SU7
  • 7/9

इसके इलेक्ट्रिक मोटर को यूनाइटेड ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड द्वारा बनाया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार की ख़ास बात ये है कि, यह ETC फ़ंक्शन के साथ आएगी, जो कि बेहद ही उपयोगी फीचर है. यह सिस्टम ड्राइवरों को कार को रोके बिना टोल सड़कों पर ऑटोमेटिक टोल का भुगतान करने की सुविधा देगा. यह कुछ ऐसा ही होगा जैसा कि आपको FASTag में देखने को मिलता है. 

Xiaomi SU7
  • 8/9

ये एक 5-सीटर सेडान कार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके बेस मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम है. लोअर ट्रिम के लिए टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है, वहां इसके टॉप मॉडल का वजन 2,205 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा होगी. 

Xiaomi SU7
  • 9/9

बताया जा रहा है कि, Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान का प्रोडक्शन अगले महीने दिसंबर से शुरू होगा और इसकी बिक्री और डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू की जाएगी. Xiaomi की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है और कंपनी साल 2021 में इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में उतरने की घोषणा की थी. हालांकि अभी इस कार से जुड़ी तमाम जानकारियों का सामने आना बाकी है. इस कार को सबसे पहले चीन के बाजार में लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement