Mahindra XUV700 लॉन्च के साथ ही जबर्दस्त डिमांड में है. अब तक इस SUV की बुकिंग का आंकड़ा 70 हजार पार कर चुका है. कंपनी ने दिसंबर 2021 के अंत तक 14,000 कारों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा है. Mahindra XUV700 की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में उतारा है.
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
कंपनी ने Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू की थी. जबकि इस SUV की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू हुई है. अब ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में Mahindra XUV700 को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में संभावित 17 में से 16.03 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 49 में से 41.66 अंक हासिल किए. कार को 66.00 में से 57.69 पॉइंट हासिल हुए.
इस स्कोर के साथ यह इंडिया की सबसे सेफ कार बन गई है. टेस्टिंग किया गया मॉडल ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और आईएसओफिक्स एंकरेज से लैस एंट्री-लेवल वेरिएंट था.
XUV700 की दमदार परफॉर्मेंस
Mahindra XUV700 में कंपनी ने 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन दिया है. ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन विकल्प भी है. ये 153bhp की मैक्सिमम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
नई Mahindra XUV700 कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स से लैस है, यह 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन मिलता है. सेवन-सीटर SUV में एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी.
Mahindra XUV700 में कंपनी का नया लोगो
Mahindra XUV700 में कंपनी का नया लोगो (logo) दिया गया है. कंपनी का यह पहला मॉडल है, जिसमें इस नए लोगो का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स दिया गया है. ये 0 से 60 किमी की स्पीड को मात्र 4.6 सेकंड में पकड़ती है.
भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700 फाइव सीटर का मुकाबला Hyundai Creta, New Tata Safari, Tata Harrier और Kia Seltos जैसी एसयूवी से होने वाला है. वहीं 7-सीटर Mahindra XUV700 SUV का मुकाबला हालिया लॉन्च Hyundai Alcazar के साथ ही MG Hector Plus और Tata Safari जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा.