देश में कोरोना की लहर के चलते Skoda Octavia की लॉन्चिंग पहले भी टल चुकी है. लेकिन अब आखिरकार कंपनी इस कार को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी ने इस कार में कई नए अपडेट किए हैं. साथ ही उसकी Kushaq की डिटेल्स भी अगले महीने ही आएंगी.
जून में आएगा Octavia का नया मॉडल
Skoda Auto India के डायरेक्ट जैक हॉलिस ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि Octavia सेडान कार का 2021 मॉडल जून में भारतीय बाजार में लॉन्च होगा. जैक हॉलिस अक्सर ट्विटर पर स्कोडा के ग्राहकों के सवालों का जवाब देते हैं. ऐसे ही एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ऑक्टेविया के लॉन्च की पुष्टि की. इसी के साथ उन्होंने Skoda की नई कार ‘Kushaq’ से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.
We will now launch the new Octavia next month. The exact format of the launch is in discussion.
— Zac Hollis (@Zac_Hollis_) May 19, 2021
अगले महीने पता चलेगी Kushaq की कीमत
जैक हॉलिस ने एक और ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कंपनी उसकी नई कार Kushaq की सारी स्पेसिफिकेशन, वैरिएंट और कीमतों की जानकारी जून के अंत जारी कर देगी. गौरतलब है कि Kushaq का नाम संस्कृत भाषा के ‘कुशक’ शब्द से लिया गया है. इसका अर्थ ‘राजा’ होता है. ये कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसका नाम भारतीय भाषा के शब्द पर रखा गया है.
Full specification, trims and prices will be announced towards the end of next month. Kushaq is 95% localised and therefore spare parts will be competitive.
— Zac Hollis (@Zac_Hollis_) May 19, 2021
Kushaq 95% मेड इन इंडिया कार
इतना ही नहीं जैक हॉलिस ने ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा कि Skoda Kushaq 95% तक लोकलाइज्ड कार है. ऐसे में ग्राहकों को कार के कलपुर्जों की कीमत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये कलपुर्जे बहुत कंप्टीटिव प्राइस पर उपलब्ध होंगे.
ये हैं नई Octavia के फीचर्स
Skoda Auto India ने पहले Octavia के 2021 मॉडल को अप्रैल या मई के पहले हफ्ते में लॉन्च करने की योजना बनाई थी. लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते ये योजना टल गई. कंपनी की नई Octavia को भारत के औरंगाबाद कारखाने में तैयार किया गया है. इसे कंपनी ने MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इसमें 2.68 mm का व्हीलबेस, अधिक लेगरूम जैसे नए फीचर हैं. साथ ही इसे पहले से थोड़ा बड़ा बनाया गया है, इसकी लंबाई को 19 mm और चौड़ाई को 15mm तक बढ़ाया गया है.
इसके अलावा इसमें चौड़ा स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स, 17 इंच के एलॉय व्हील को भी नया लुक दिया गया है. स्कोडा ऑक्टेविया के 2.0 लीटर TSI टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियर ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद है. इन सबकी आधिकारिक जानकारी कंपनी अगले महीने लॉन्चिंग के समय जारी करेगी.
ये भी पढ़ें: