टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 मॉडल को बाजार में उतारा. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गई है.
कंपनी ने बताया कि इस सेगमेंट में ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए नई अपाचे में 159.7 सीसी का एडवांस इंजन भी दिया गया है. नई अपाचे में चार सिलेंडर समेत आयल कूल इंजन है जो 9250 आरपीएम पर 17.63 की जबरदस्त हॉर्सपावर जनरेट करता है. और 7250 आरपीएम पर 14.73 एएनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
डिस्क ब्रेक के साथ बाइक का वजन 147 किलोग्राम है, जबकि ड्रम ब्रेक के साथ बाइक का वजन दो किलोग्राम घटकर 145 किलोग्राम है. यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है.
टीवीएस मोटर के सह प्रमुख (विपणन) प्रीमियम मोटरसाइकिल मेघश्याम दिघोल ने कहा, 'हमें विश्वास है कि फीचरों में ये विस्तार हमारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V मोटरसाइकिल की सफलता की कहानी को और मजबूत करेंगे.'
बाइक की खासियत
ये बाइक कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ एक नई डुअल टोन सीट के साथ आती है और इसमें स्टाइलिश पॉजिशन लैंप के साथ LED हेडलैम्प इसे प्रीमियम लुक देता है. मोटरसाइकिल के इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो सटीक और पावरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस देता है.