मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में नई ऑल्टो K10 (New Alto K10) को मार्केट में उतारा है. कंपनी इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं. कंपनी ने 2020 में ऑल्टो के10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था और अब इसे नए अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है. मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. ऑल्टो 2020 तक लगातार 16 साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और अब नए कलेवर के साथ मार्केट में आई है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार का नया वर्जन कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है. अब कंपनी नई ऑल्टो को जल्द ही एक और बदलाव के साथ पेश कर सकती है.
आ सकता है सीएनजी वैरिएंट
मारुति-सुजुकी ने फिलहाल ऑल्टो के10 को 1.0 लीटर के-सीरिज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ उतारा है. लेकिन कंपनी इसे जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन (New Alto CNG) के साथ लॉन्च कर सकती है. नई जेनरेशन की मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG में वही 1.0-L K10C इंजन होगा, जिसे सेलेरियो में फिट किया जाता है. यह इंजन सीएनजी मोड में 56 पीएस और 82 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, पेट्रोल मोड पर यह इंजन 67 पीएस और 89 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.
एक किलो सीएनजी में चलेगी 35 किमी
उम्मीद जताई जा रही है कि नई ऑल्टो के10 CNG का माइलेज दमदार होगा. बताया जा रहा है कि ये एक किलो CNG में 35 किमी का सफर तय कर सकती है. अगर ऑल्टो के10 कंपनी के दावों पर खरा उतरती है, तो ये देश की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट हैचबैक कारों में से एक बन सकती है. एक बार भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद नई ऑल्टो के10 CNG, टाटा टियागो जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. नई ऑल्टो के10 CNG के लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी देश में अपने CNG पोर्टफोलियो का और विस्तार करेगी.
नई ऑल्टो में मिलते हैं ये फीचर
कंपनी ने नई ऑल्टो के10 में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्जिलरी केबल को भी सपोर्ट कता है. कंपनी ने इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है. इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है. कंपनी ऑल्टो के10 के नए अपडेटेड वर्जन और ऑल्टो 800 दोनों को साथ-साथ बाजार में बेचती रहेगी.
मजबूत होगा कंपनी का पोर्टफोलियो
हाल ही में कंपनी ने मारुति स्विफ्ट के CNG वैरिएंट को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस वैरिएंट को S-CNG ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. अब जल्द ही कंपनी फिटेड नई ऑल्टो के10 भी मार्केट में आने वाली है. इससे मारुति-सुजिकी का सीएनजी गाड़ियों का पोर्टफोलियो भारतीय मार्केट में और मजबूत होगा.