2023 ऑटो एक्सपो शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिन शेष है. हर दो साल में होने वाले इस इवेंट में कई बड़े ब्रांड के वाहनों की लॉन्चिंग की तैयारी हो रही है. इस बार का ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और एमजी मोटर जैसे बड़े प्लेयर्स के लिए बहुत अहम साबित होने जा रहा है. इस एक्सपो में स्टार्टअप कंपनियों की भी भरमार देखने को मिलेगी. बता दें कि 13 जनवरी से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में वाहनों की प्रदर्शनी लगेगी. वहीं 12 से 15 जनवरी को प्रगति मैदान में वाहनों के कंपोनेंट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
Auto Expo की टाइमिंग:
अगर ऑटो एक्सपो में जाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें आपको पहले पता होनी चाहिए. मसलन एक्सपो केआयोजन की तारीख, समय और वहां तक पहुंचने का रूट. बता दें कि 13 जनवरी को इस एक्सपो में सिर्फ बिजनेस क्लास के लोग ही जा सकेंगे. 14 तारीख से यहां आम लोगों के को एंट्री दी जाएगी. 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है. 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा. ऑटो एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा.
कैसे पहुंचे एक्सपो:
ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है. सबसे नजदीकी एयरपोर्ट नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह एक्सपो से 53 किमी दूर है, जबकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट 2 से दूरी 40 किमी है. वहीं निकटतम बस स्टॉप गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पर 1.3 किमी दूर है. यहां मेट्रो की एक्वा लाइन के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है. निकटतम मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II और जेपी ग्रीन्स परी चौक है.
कैसे खरीदें Auto Expo का टिकट:
ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बुक माय शो के आधिकारक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वीकेंड के दिन इस एक्सपो का टिकट 475 रुपये रखा गया है. जनवरी 16 से ये टिकट 350 रुपये में मिलेंगे. वहीं शुक्रवार 13 जनवरी को इस टिकट की कीमत सबसे ज्यादा 750 रुपये रखी गई है. हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान:
इंडिया एक्सपो मार्ट में आउटडोर एरिया के अलावा 14 प्रदर्शनी हॉल हैं जो विभिन्न एक्टिविटीज, खाद्य और पेय पदार्थों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा, आगंतुकों के लिए 3 प्रवेश द्वार और 3 निकास द्वार बनाए गए हैं. यहां पर वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था दी गई है, इसके लिए आपको मौके पर पहुंच कर पार्किंग टोकन लेना होगा. पार्किंग वाहन में किसी भी तरह के महंगे वस्तु, लैपटॉप या किसी भी तरह का सामान न छोड़ें.
ऑटो एक्सपो में शामिल होने से पहले ध्यान दें किसी भी प्रकार की फूड और ड्रिंक यहां पर ले जाने की मनाही है. इसके अलावा, ऑटोमोटिव शोकेस से पालतू जानवरों को दूर रखने के निर्देश हैं. इन जानवरों को इस एक्सपो में ले आने की सख्त मनाही है. आप अपने साथ एक्सपो में बैग ले जा सकते हैं. हालांकि, ध्यान दें आपके बैग को रखने की कोई भी जगह नहीं दी गई है. ऐसे में अपने साथ सिर्फ ऐसी वस्तुएं ले जाएं, जिन्हें आप आराम से कैरी कर सकते हैं.
दिल्ली में इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है. तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी लो हो गई है. जिस दिन आप ऑटो एक्सपो में जाने की योजना बना रहे हैं, उस दिन का मौसम पूर्वानुमान पहले ही देख लें. साथ ही अपने साथ ठंड के कपड़े जरूर रखें. इससे आप ठंड से बचे रह सकते हैं. साथ ही अगर कोहरे की स्थिति है तो वाहन सावधानी से चलाएं.