scorecardresearch
 

2023 Hyundai Creta: जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई SUV, कीमत है इतनी

Hyundai Creta के इस नए अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने केवल नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, इसके अलावा इंजन मैकेनिज़्म इत्यादि पहले जैसा ही है. वहीं Alcazar को भी कंपनी ने नए फीचर्स से अपडेट किया है.

Advertisement
X
2023 Hyundai Creta
2023 Hyundai Creta

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपने एसयूवी लाइनअप को अपडेट करते हुए नई Hyundai Creta को बाजार में उतारा है. इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जिससे ये पहले से और भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगी. नए अपडेट के साथ ही ये एसयूवी अब पहले से और भी महंगी हो गई है.

इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कुल मिलाकर इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 20,000 रुपये और डीजल वेरिएंट में 45,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 

Advertisement

Hyundai Creta में कंपनी ने केवल कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, इसके अलावा इस एसयूवी में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पांच सीटर एसयूवी पहले की ही तरह 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (115 की पावर और 144 Nm का टॉर्क), 1.5-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड चार-सिलेंडर डीजल (115 की पावर और 250 Nm का टॉर्क) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 की पावर और 242 Nm का टॉर्क) विकल्प के साथ आती है. 

Hyundai Creta Airbags
Hyundai Creta Airbags

नई Hyundai Creta में जोड़े गएं ये फीचर्स: 

  • 6 एयरबैग (चालक, यात्री, साइड और पर्दा)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM)
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC)
  • रियर डिस्क ब्रेक
  • सीटबेल्ट हाइट एड्जेस्टमेंट
  • ISOFIX चाइल्ड एंकर

कंपनी ने Hyundai Alcazar को भी अपडेट किया है, इस एसयूवी में भी नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है. नए अपडेट के बाद इस एसयूवी की कीमत 16.10 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 20.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ये मिड-साइज एसयूवी 6 और 7 सीटर लेआउट में कुल तीन वेरिएंट (प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर) में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 
 
हुंडई ने 2023 Alcazar में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है. पहले, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए ही एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा था, जबकि साइड और कर्टन एयरबैग प्लेटिनम ग्रेड में दिए जाते थें. इसके अलावा एसयूवी में कम ईंधन की खपत हो इसके लिए कंपनी ने इसमें स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन को एक्टिव करने के लिए एकीकृत स्टार्टर जनरेटर को शामिल किया है. 

Advertisement
Advertisement