scorecardresearch
 

2023 Kia Seltos: जबरदस्त सेफ्टी... और नए अवतार में लॉन्च हुई SUV! जानें कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

2023 Kia Seltos की बुकिंग हाल ही में शुरू की गई थी, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि से बुक कर सकते हैं. किआ का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन उसे 13,424 बुकिंग मिलीं हैं, जो कि इस SUV की लोकप्रियता को बखूबी दर्शाता है.

Advertisement
X
2023 Kia Seltos Facelift launched in India
2023 Kia Seltos Facelift launched in India

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने आज आखिरकार भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतों का ऐलान कर दिया है. नई Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 19.80 लाख रुपये जाती है. सेल्टोस एक्स-लाइन टॉप-स्पेक वेरिएंट तकरीबन 20,000 रुपये महंगी है और इसकी कीमत 20.00 लाख रुपये तय की गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. नई सेल्टोस की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि से बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

Kia Seltos के इस नए फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में पेश किया गया था, और हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू की गई थी. किआ का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन उसे 13,424 बुकिंग मिलीं हैं, जो कि इस SUV की लोकप्रियता को बखूबी दर्शाता है. कंपनी का यह भी कहना है कि, तकरीबन 1,973 यूनिट्स की बुकिंग K-Code प्रोग्राम के तहत दर्ज की गई हैं. किआ ने 'के-कोड' कार्यक्रम के माध्यम से हाई-प्रॉयोरिटी वाली बुकिंग की भी घोषणा की थी, जिससे कम से कम समय में ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी दी जाएगी. के-कोड को मौजूदा सेल्टोस मालिकों द्वारा किआ इंडिया वेबसाइट और 'माइकिया ऐप' से जेनरेट किया जा सकता है, ताकि वे अपने सेल्टोस को अपग्रेड कर सकें.

2023 Kia Seltos Price

कैसी है नई Kia Seltos: 

Advertisement

सेल्टॉस के साथ ही किआ ने भारतीय बाजार में साल 2019 में एंट्री की थी, अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने नई सेल्टॉस में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ही नए फीचर्स से लैस किया गया है. इस SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का नया पावरफुल T- GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160ps की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

सेल्टॉस फेसलिफ्ट किआ के 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन फिलोसफी पर तैयार की गई है. नए सेल्टॉस के फ्रंट में नए डिजाइन का बड़ा ग्रिल, नए हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, नए टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ इत्यादि मिलते हैं. बिल्कुल नया प्यूटर ऑलिव कलर का ऑप्‍शन नई सेल्टोस को पहले से भी अधिक सुंदर और आकर्षक बनाता है. नई किआ सेल्टोस का रिडिजाइन किया हुआ बंपर, नई स्किड प्‍लेट और स्‍पोर्टी लुकिंग सिग्‍नेचर टाइगर नोज ग्रिल इसे एक मस्कुलर और स्पोर्टियर रोड प्रेजन्‍स प्रदान करते हैं.

Kia Seltos के वेरिएंट्स और कीमत: 

इंजन/ट्रांसमिशन       वेरिएंट्स (कीमत लाख रुपये में)       
  HTE HTK HTK+ HTX HTX+ GTX+ X-Line
1.5 Petrol MT 10.90 12.10 13.50 15.20 - - -
1.5 Petrol CVT   -      -     - 16.20 - - -
1.5 Turbo-Petrol iMT - - - 15.00 - 18.30 -
1.5 Turbo-Petrol DCT - - - - 19.20 19.80 20.00
1.5 Diesel iMT 12.00 13.60 15.00 16.70 18.30 - -
1.5 Diesel AT - - - 18.20 19.80 20.00 -

इसके पिछले हिस्से में LED कनेक्टेड टेललैंप्स इसे खास बनाते हैं. इस एसयूवी नई सेल्टोस अब 8 मोनोटोन, 2 डुअल टोन और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर्स में पेश किया गया है.इस कलर ऑप्‍शन में नया लॉन्च किया गया प्यूटर ऑलिव कलर भी शामिल है, अन्‍य ऑप्‍शन्‍स में, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट (एक्स-लाइन), ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, और इंटेंस रेड + अरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं.

Advertisement
2023 Kia Seltos facelift Sunroof

Kia Seltos के फीचर्स: 

नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और 18 इंच के सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा फीचर्स के तौर पर कंपनी ने कार में डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक को भी शामिल किया गया है.

सेफ्टी है दमदार: 

2023 सेल्टोस फेसलिफ्ट में सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसे तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और एक फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है, साथ ही यह एसयूवी में बतौर स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. स्‍टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्‍हीकल स्‍टेबिलिटी मैनेजमेंट) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement