scorecardresearch
 

Bajaj Pulsar: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी... कॉल नोटिफिकेशन! एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई N150 और N160 बाइक

Bajaj Pulsar N150 और N160 में कंपनी ने नए फीचर्स को शामिल किया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं. ये फीचर आपको बाइक चलाते समय कॉल नोटिफिकेशन की सुविधा प्रदान करता है.

Advertisement
X
Bajaj Pulsar N150 और N160. Pic: TeamBHP
Bajaj Pulsar N150 और N160. Pic: TeamBHP

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर बाइक्स Pulsar 150N और Pulsar 160N को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है. अभी कुछ दिनों पहले ही इन दोनों बाइक्स को दिखाया गया था. Pulsar N150 की कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.24 लाख रुपये के बीच है, जबकि Pulsar N160 मॉडल की कीमत 1.31 लाख रुपये से शुरू होकर 1.33 लाख रुपये तक जाती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. 

Advertisement

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. हालांकि इनके बेस वेरिएंट में पहले की ही तरह डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले मिलता है. Pulsar N150 के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने LCD डैशबोर्ड दिया है, जो कि ब्लूटूथ (Bluetooth) कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें फोन कॉल को एक्सेप्ट और डिक्लाइन करने की भी सुविधा मिलती है. यानी कि आपको बाइक चलाते वक्त कॉल नोटिफिकेशन मिलेगी और आप इसे रिसिव या रिजेक्ट कर सकते हैं. 

प्रैक्टिकली ये बेहद ही उपयोगी फीचर है. इसके अलावा N150 में कंपनी ने पिछले पहियों में रियर डिस्क ब्रेक को भी शामिल किया है. ये बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है. Bajaj Pulsar N160 को कंपनी ने केवल डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ पेश किया है. 

Advertisement

बजाज पल्सर में ब्लूटूथ की सुविधा दी जा रही है. Pic: TeamBHP

इंजन और परफॉर्मेंस: 

कंपनी ने दोनों बाइक्स में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है, Pulsar N150 में पहले की ही तरह 149.6 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 14 BHP की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Pulsar N160 में कंपनी ने 165 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि16 BHP की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

बाइक की ऑनरोड कीमत: 

दिल्ली में डीलरशिप द्वारा संपर्क करने पर उन्होनें बताया कि, Pulsar N150 की ऑनरोड कीमत 1,46,202 रुपये और Pulsar N160 की ऑनरोड कीमत 1,59,779 रुपये है. दोनों बाइक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. डीलरशिप पर दोनों बाइक्स की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है. हालांकि ऑनरोड कीमतें अलग-अलग डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकती हैं. 

Advertisement
Advertisement