scorecardresearch
 

Kia Seltos का नया मैनुअल डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जबरदस्त सेफ्टी और कीमत है इतनी

Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को बड़े बदलाव के साथ कंपनी ने पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया था. इसी एसयूवी के साथ कंपनी ने साल 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री का ऐलान किया था. अब ये एसयूवी मैनुअल डीजल वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
2024 Kia Seltos Manual Diesel
2024 Kia Seltos Manual Diesel

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Sonet के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपनी मशहूर एसयूवी Kia Seltos के नए मैनुअल डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया है. इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 18.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

इंडियन मार्केट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की तुलना में मैनुअल गियरबॉक्स से लैस कारों का चलन सबसे ज्यादा है. ऐसे में Seltos डीजल के ग्राहक भी इस नए वेरिएंट का चयन कर सकते हैं. बता दें कि, पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी ने नई Seltos को लॉन्च किया था, बाजार में आने के बाद से ही इस एसयूवी ने ग्राहकों के बीच ख़ासी लोकप्रियता हासिल की है, इसी एसयूवी के साथ किआ ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री का ऐलान साल 2019 में किया था. 

Kia Seltos

अब तक Kia Seltos डीजल इंजन में केवल इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिश (iMT) ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के विकल्प में ही उपलब्ध थी. इस नए वेरिएंट को शामिल किए जाने के बाद सेल्टॉस लाइन-अप और भी बेहतर हो गया है. किया ने नए वेरिएंट को शामिल किए जाने के अलावा इसमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है. नया मैनुअल डीज़ल वेरिएंट कुल पांच ट्रिम में उपलब्ध है. 

Advertisement

Kia Seltos मैनुअल डीजल वेरिएंट के ट्रिम और कीमत: 

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
HTE  11,99,900 रुपये
HTK   13,59,900 रुपये
HTK+ 14,99,900 रुपये
HTX    16,67,900 रुपये
HTX+    18,27,900 रुपये

बता दें कि, Seltos डीजल वेरिएंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिश (iMT) ट्रिम में 7-स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है. नई Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

कितना देती है SUV: 

कंपनी का कहना है कि, सेल्टोस 1.4 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 16.1 किमी प्रति लीटर और सेल्टोस 1.4 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल डीसीटी 16.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं 1.5 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल (iMT) 17.7 किमी प्रति लीटर और 1.5 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल DCT वेरिएंट 17.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. हालांकि अभी कंपनी ने डीजल मैनुअल वेरिएंट के माइलेज की जानकारी नहीं दी है.

Kia Seltos

मिलते हैं ये फीचर्स: 

नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और 18 इंच के सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा फीचर्स के तौर पर कंपनी ने कार में डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक को भी शामिल किया गया है.

Advertisement

सेफ्टी है जबरदस्त: 

सेल्टोस फेसलिफ्ट में सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसे तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और एक फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है, साथ ही यह एसयूवी में बतौर स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. स्‍टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्‍हीकल स्‍टेबिलिटी मैनेजमेंट) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement