scorecardresearch
 

खरीदनी है नई Maruti DZIRE! जानें किस वेरिएंट में मिलेगा आपके जरूरत का फीचर

Maruti Dzire Variant Explained: मारुति ने लंबे समय के बाद लेकिन डिज़ायर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Advertisement
X
2024 Maruti Dzire Variants explained
2024 Maruti Dzire Variants explained

मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Dzire का फोर्थ जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है. कुल 4 वेरिंएट्स में आने वाली इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये तय की गई है. मारुति ने लंबे समय के बाद लेकिन डिज़ायर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

Advertisement

नई मारुति में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर 'Z' सीरीज इंजन मिलता है. ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देता है. मारुति सुजुकी का कहना है कि इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. तो आइये जानें आपके बज़ट के अनुसार किस वेरिएंट में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.

maruti Dzire

नोट: जैसे-जैसे वेरिएंट्स आगे बढ़ेगा उसमें पिछले वेरिएंट के फीचर्स भी मिलेंगे. इसलिए उनमें उन फीचर्स को शामिल नहीं किया गया है. 

Maruti Dzire LXi वेरिएंट में क्या मिलेगा: 6.79 लाख से शुरू

एक्सटीरियर में क्या मिलेगा-

  • 14 इंच के स्टील व्हील
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • एलईडी टेललाइट्स
  • एलईडी हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप
  • शार्क-फिन एंटीना
  • बूट लिप स्पॉइलर

केबिन की सुविधाएं- 

Advertisement
  • ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम
  • मोनोटोन मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
  • फ्रंट और रियर पावर विंडो
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • रिमोट कीलेस एंट्री
  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग

सेफ्टी फीचर्स- 

  • 6 एयरबैग
  • ABS के साथ EBD
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  • हिल होल्ड कंट्रोल (HHC)
  • रियर डिफॉगर
  • हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम
  • सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • सभी के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट
Maruti Dzire Interior

Maruti Dzire VXi में LXi के अलावा मिलेंगे ये फीचर: 7.79 लाख से 8.74 लाख तक

एक्सटीरियर फीचर्स-

  • व्हील कवर के साथ 14 इंच के स्टील व्हील
  • फ्रंट ग्रिल के लिए क्रोम फिनिश
  • ORVM पर साइड इंडिकेटर
  • बॉडी-कलर डोर हैंडल और ORVM

केबिन के फीचर्स- 

  • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
  • वॉयस असिस्टेंट
  • USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर
  • पिछले हिस्से में AC वेंट
  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • सेंटर कंसोल पर USB टाइप-A चार्जिंग पोर्ट
  • दूसरी पंक्ति के लिए USB टाइप-A और टाइप-C फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

Maruti Dzire ZXi में VXi के अलावा मिलेंगे ये फीचर: 8.89 लाख से 9.84 लाख तक

एक्सटीरियर में बढ़ेंगे ये फीचर:

  • सुजुकी कनेक्ट टेलीमेटिक्स
  • पेंटेड एलॉय व्हील्स
  • एलईडी डीआरएल और हेडलैम्प्स
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
Maruti Dzire

इन फीचर्स से केबिन होगा अपग्रेड-

Advertisement
  • चार स्पीकर और दो ट्वीटर
  • वायरलेस चार्जर
  • स्मार्ट की (Key) के साथ इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
  • फॉलो-मी-होम फ़ंक्शन के साथ ऑटोमेटिक हेडलैम्प
  • की फ़ॉब-ऑपरेटेड ट्रंक ओपनिंग

Maruti Dzire ZXi+ में ZXi के अलावा अन्य फीचर्स: 9.69 लाख से 10.14 लाख तक

  • 15 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील
  • 360 डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • एलईडी फॉग लाइट
  • फुटवेल लाइट
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • कलर्ड मल्टी इंफो डिस्प्ले (MID)
  • 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • आर्कमिज का म्यूजिक सिस्टम
Live TV

Advertisement
Advertisement