खरीदनी है नई Maruti DZIRE! जानें किस वेरिएंट में मिलेगा आपके जरूरत का फीचर
Maruti Dzire Variant Explained: मारुति ने लंबे समय के बाद लेकिन डिज़ायर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Dzire का फोर्थ जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है. कुल 4 वेरिंएट्स में आने वाली इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये तय की गई है. मारुति ने लंबे समय के बाद लेकिन डिज़ायर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Advertisement
नई मारुति में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर 'Z' सीरीज इंजन मिलता है. ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देता है. मारुति सुजुकी का कहना है कि इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. तो आइये जानें आपके बज़ट के अनुसार किस वेरिएंट में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.
नोट: जैसे-जैसे वेरिएंट्स आगे बढ़ेगा उसमें पिछले वेरिएंट के फीचर्स भी मिलेंगे. इसलिए उनमें उन फीचर्स को शामिल नहीं किया गया है.