scorecardresearch
 

2024 New Maruti Swift Launch: नया इंजन... धांसू माइलेज! नए अवतार में लॉन्च हुई स्विफ्ट, कीमत है इतनी

2024 New Maruti Swift: मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नई स्विफ्ट में कंपनी ने एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और इंजन मैकेनिज़्म में कई बड़े बदलाव किए हैं.

Advertisement
X
2024 New Maruti Suzuki Swift Launched in India
2024 New Maruti Suzuki Swift Launched in India

New Maruti Swift Launched: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है.कंपनी ने पहले से ही नई स्विफ्ट की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इच्छुक ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से इस कार को बुक कर सकते हैं. नई Maruti Swift को पहली बार बीते जापान मोबिलिटी शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था. 

Advertisement

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस हैचबैक कार में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है. आइये देखें कैसी है नई स्विफ्ट-

Maruti Swift

लुक और डिज़ाइन:

हालांकि ओवरऑल डिज़ाइन पहले जैसा ही है. लेकिन ये पहले से और भी ज्यादा शॉर्प हो गई है. इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है. नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी कार के फ्रंट को बिल्कुल फ्रैश लुक देते हैं. 

New Swift थोड़ी बड़ी है. ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची होगी. हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है. कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसे और खूबसूरत बनाते हैं.

Advertisement
Maruti Swift Interior

कैसा है केबिन:

कार के इंटीरियर को स्मार्ट लुक दिया गया है. इसका केबिन काफी हद तक Fronx से मिलता-जुलता है. इसमें फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, नए स्टाइल का सेंटर एयर-कॉन वेंट्स दिए गया हैं. इसके अलावा कार के भीतर आपको नई अपहोल्स्ट्री और नए डिजाइन का डैशबोर्ड भी मिलेगा. केबिन में कुछ कॉम्पोनेंट्स ब्रेजा और बलेनो से लिए गए हैं.

2024 Maruti Swift के वेरिएंट्स और कीमत:

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
LXI 6,49,000 रुपये    
VXI   7,29,500 रुपये
VXI AGS 7,79,500 रुपये
VXI(O)    7,56,500 रुपये
VXI(O) AGS 8,06,500 रुपये
ZXI   8,29,500 रुपये
ZXI AGS 8,79,500 रुपये
ZXI+  8,99,500 रुपये
ZXI+ AGS  9,49,500 रुपये
ZXI+ Dual Tone   9,14,500 रुपये
ZXI+ AGS Dual Tone 9,64,500 रुपये

 

Maruti Swift


नया इंजन और धांसू माइलेज:

Maruti Swift में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन के तौर पर देखने को मिल रहा है. कंपनी ने इसमें बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन दे रही है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा मॉडल में 'K' सीरीज इंजन मिलता है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. जो कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है.

फीचर्स:

नई मारुति स्विफ्ट में कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दे रही है. इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है. इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement