scorecardresearch
 

521KM रेंज... मिनटों में चार्ज! BYD ने एक साथ लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक कारें, कीमत है इतनी

2025 BYD Atto 3 and Seal: सील सेडान में अब वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है. नई एट्टो 3 में 15 साल की लाइफ़टाइम वाली अपग्रेडेड एलएफपी बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी रेगुलर बैटरी के मुकाबले 6 गुना हल्की है.

Advertisement
X
2025 BYD Atto 3 and Seal Electric Car Launched In India
2025 BYD Atto 3 and Seal Electric Car Launched In India

2025 BYD Atto 3 and Seal Launched: चीन की कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को इस साल के लिए अपडेट किया है. जिसके तहत कंपनी ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों Seal और Atto 3 को नए अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च किया है. इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. लॉन्च के साथ ही इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसे 30,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. तो आइये देखें इन दोनों कारों क्या कुछ नया मिलेगा- 

Advertisement

स्पेशल प्राइसिंग-

सबसे पहले बता दें कि, कंपनी ने Atto 3 को नए फीचर्स के साथ अपडेट तो किया है लेकिन इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. ये क्रॉसओवर एसयूवी पहले की ही तरह 24.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है. ख़ास बात ये है कि ये कीमत केवल शुरुआत के 3,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी. 

BYD Atto 3

2025 BYD Atto 3:

जहां तक अपडेट की बात है तो लेटेस्ट Atto 3 में ऑल-ब्लैक (पहले थ्री-टोन) इंटीरियर के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं. BYD ने इलेक्ट्रिक SUV की लीड एसिड बैटरी को लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) लो-वोल्टेज बैटरी में अपग्रेड किया है. BYD के अनुसार, यह नई बैटरी पारंपरिक लो-वोल्टेज बैटरी से 6 गुना हल्की है और इसकी लाइफ़ 15 साल है. ये क्रॉसओवर दो बैटरी पैक 49.92 kWh और 60.48 kWh के साथ आती है, जो क्रमश: 468 किमी और 521 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग से महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Advertisement

BYD Atto 3 के वेरिएंट और कीमत: 

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
डायनमिक  24.99 लाख
प्रीमियम 29.85 लाख
सुपीरियर 33.99 लाख

2025 BYD Seal में क्या है ख़ास- 

फिलहाल कंपनी ने Seal की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, इसका ऐलान अगले महीने किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक सेडान को कुछ फीचर अपग्रेड मिलते हैं. इसमें पावर सनशेड दिया जा रहा है जो इससे पहले एक्सेसरीज के विकल्प के तौर पर उपलब्ध था. इसके अलावा सिल्वर-प्लेटेड डिमिंग कैनोपी, बड़े कंप्रेसर के साथ अपग्रेडेड एयर कंडिशनिंग सिस्टम और बेहतर एयर प्यूरीफिकेशन, प्रीमियम वेरिएंट में फ़्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स के साथ बेहतर सस्पेंशन शामिल हैं. 

BYD Seal

दूसरी ओर, परफॉरमेंस ग्रेड में DiSus-C इंटेलिजेंट डंपिंग सिस्टम मिलता है. यह रोड कंडिशन के मुताबिक रियल टाइम सस्पेंशन एडजस्ट करने में मदद करता है. इसके अलावा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफ़ेस को सपोर्ट करता है. जबकि एक नया साउंड वेव फ़ंक्शन केबिन के भीतर साउंड को बेहतर बनाता है.

बिक गईं 4,400 कारें...

बिल्ड योर ड्रीम का दावा है कि अब तक इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के तकरीबन 4,400 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. जिसमें BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान के लगभग 1,300 यूनिट और BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के 3,100 यूनिट शामिल हैं. इन दोनों कारों के फीचर अपग्रेड के बाद इनकी डिमांड और भी बढ़ने की उम्मीद है. 
 

Advertisement

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement