scorecardresearch
 

Lexus LX 500d : लग्ज़री केबिन... स्मार्ट फीचर्स! लेक्सस ने लॉन्च की ये पावरफुल SUV, कीमत है इतनी

2025 Lexus LX 500D: लेक्सस ने इस एसयूवी को हाल ही में दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान शोकेस किया था. अब इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
2025 Lexus LX 500D Launched
2025 Lexus LX 500D Launched

2025 Lexus LX 500d Price & Features: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की प्रीमियम ब्रांड लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी LX 500d के अपडेटेड अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी को हाल ही में दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान शोकेस किया था. कंपनी ने इसमें कुछ नए बदलाव किए हैं. नई LX 500d को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें अर्बन और ओवरटेल वेरिएंट शामिल हैं. सबसे बड़ा बदलाव ओवरटेल ट्रिम में देखने को मिलता है.

Advertisement

LX 500d के अर्बन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3 करोड़ रुपये और ओवरटेल वेरिएंट की कीमत 3.12 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. नए बदलाव के बाद ये एसयूवी थोड़ी महंगी हो गई है. इससे पहले ये एसयूवी 2.83 करोड़ की शुरुआती कीमत में आती थी.

Lexus LX 500D

लुक और डिज़ाइन:

अर्बन वेरिएंट में सिल्वर एलिमेंट वाली बड़ी ग्रिल दी गई है जो SUV को एग्रेसिव लुक देती है. इसमें बम्पर के निचले हिस्से पर LED DRLs और फ़ॉग लैंप के साथ स्लीक हॉरिजॉन्टली स्टैक्ड LED हेडलाइट्स भी हैं. प्रोफ़ाइल में, इसमें 22-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील और दरवाज़ों पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है. जो इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. 

पीछे की तरफ़, इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट सेटअप, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर, टेलगेट पर लेक्सस बैजिंग और ब्लैक-आउट रियर बम्पर दिया गया है. कंपनी ने इस एसयूवी को कई कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें सोनिक क्वार्ट्ज़, सोनिक टाइटेनियम और ग्रेफ़ाइट ब्लैक शामिल हैं.

Advertisement

दूसरी ओर, ओवरट्रेल वेरिएंट ज़्यादा ऑफ-रोड फ़ोकस्ड है, और इसमें एक समान ग्रिल डिज़ाइन है. लेकिन इसे ग्रे थीम से सजाया गया है. इसमें आगे की तरफ़ सिल्वर स्किड प्लेट भी है।. हालाँकि, मुख्य अंतर यह है कि इसमें ग्रे कलर फ़िनिश और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. ये वेरिएंट ऑल-टेरेन टायर और फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक से लैस है. इसके पीछे का डिज़ाइन अर्बन वेरिएंट जैसा ही है. यह एक्सक्लूसिव तौर पर मून डेजर्ट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Lexus LX 500D

एसयूवी की साइज:

लंबाई 5,100 मिमी
चौड़ाई 1,990 मिमी
ऊंचाई 1,885 मिमी
व्हीलबेस 2,850 मिमी

कैसा है केबिन:

LX 500d के केबिन को डुअल-टोन थीम से सजाया गया है. अर्बन वेरिएंट के लिए टैन और मैरून शेड्स और ओवरट्रेल वेरिएंट के लिए एक स्पेशल डार्क ग्रीन कलर थीम दिया गया है. हालाँकि, डैशबोर्ड लेआउट दोनों वेरिएंट में एक समान ही है. इसमें 3-स्पोक ब्लैक स्टीयरिंग व्हील, एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और अन्य सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए नीचे एक और स्क्रीन दी गई है. 

स्क्रीन के नीचे AC कंट्रोल और चार्जिंग सॉकेट के लिए बटन हैं. यह पैनल सेंटर कंसोल से जाकर मिलता है. जिसमें गियर सिलेक्टर नॉब, दो कपहोल्डर और एक वायरलेस फोन चार्जिंग पैड है. सेंटर कंसोल को सेंटर आर्मरेस्ट बनाने के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है. जिसके नीचे एक स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. जिसमें आप जरूरत के छोटे सामान रख सकते हैं.

Advertisement
2025 Lexus LX 500D

पावर और परफॉर्मेंस:

Lexus LX 500d में कंपनी ने 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन दिया है. जो 309 पीएस की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. 

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स:

लेक्सस ने "सेफ्टी सिस्टम 3.0" नामक एक फीचर जोड़ा है, जिससे यह एसयूवी अब और भी सुरक्षित हो गई है. यह सिस्टम कई फीचर्स से लैस है. इस सेफ्टी किट में प्री-कोलिजन सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, सेफ्टी एग्जिट असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट और ऑटो हाई बीम और अडेप्टिव हाई बीम सिस्टम शामिल हैं.

इसके अलावा अपडेटेड कनेक्टेड कार फ़ीचर में सेफ्टी कनेक्ट, रिमोट कनेक्ट और सर्विस कनेक्ट शामिल हैं. जो SUV के डेली यूज एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है. इसके अलावा, लेक्सस ने सीट मसाजर को भी अपडेट किया है, जिसमें अब नई ब्लैडर-बेस्ड रिफ्रेश सीट दिए गए है. जो लंबी दूरी की यात्रा के थकान को कम करता है.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement