scorecardresearch
 

New Kia Seltos: स्मार्ट फीचर्स और 3 नए वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई नई 'किआ सेल्टॉस', कीमत है इतनी

2025 New Kia Seltos: किआ इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी किआ सेल्टॉस को अपडेट कर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी के लाइनअप में तीन नए वेरिएंट्स को भी शामिल किया है.

Advertisement
X
2025 Kia Seltos Launched
2025 Kia Seltos Launched

किआ इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी नई 2025 सेल्टोस (Kia Seltos) को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. अपडेटेड सेल्टोस को स्मार्टस्ट्रीम G1.5 और D1.5 CRDi VGT इंजन विकल्पों के साथ 8 नए वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके अलावा अब सेल्टोस कुल 24 ट्रिम्स में उपलब्ध है. नई Kia Seltos की कीमत 11.13 लाख रुपये से शुरू होती है जो X-लाइन एडिशन टॉप वेरिएंट के लिए 20.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

नई Kia Seltos में तीन नए वेरिएंट एचटीई (ओ), एचटीके (ओ) और एचटीके प्लस (ओ) को भी शामिल किया गया है. जिसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. तो आइये देखें नई किआ सेल्टॉस में क्या है ख़ास- 

Seltos HTE(O): 11.13 लाख रुपये

Seltos HTE(O) वेरिएंट में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. इसके अलावा 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, रियर व्यू मिरर, स्पेशल कनेक्टेड टेल लैंप, डीआरएल/पीएसटीएन लैंप, रियर कॉम्बी एलईडी लाइट्स दिए गए हैं. इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.13 लाख रुपये है. 


HTE(O) के कुछ ख़ास फीचर्स: 

  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • फैब्रिक सीट्स
  • शार्कफिन एंटीना
  • सिल्वर पेंटेड डोर हैंडल
  • इल्यूमिनेटेड पावर विंडो (सभी दरवाजे)
  • 10.5 सेमी (4.2”) कलर TFT MID के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर
  • टाइप-सी USB चार्जर
  • टिल्ट स्टीयरिंग व्हील
  • ऑल पावर विंडो
  • रियर डोर सनशेड कर्टेन
  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • रियर एसी वेंट
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 16 इंच के अलॉय व्हील

Seltos HTK(O) वेरिएंट: 12.99 लाख

Advertisement

HTK(O) वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें शानदार पैनोरमिक सनरूफ, स्लीक 16" अलॉय व्हील्स, स्टाइलिश रूफ रेल और वॉशर और डिफॉगर के साथ एक रियर वाइपर दिया गया है. इसमें स्मूथ क्रूज़ कंट्रोल, खूबसूरत इल्यूमिनेटेड पावर विंडो (सभी दरवाज़ों पर), और मूड लैंप भी दिया जा रहा है. मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट चाबी (Key) इसे और भी मॉर्डन बनाती है.

2025 New Kia Seltos

HTK(O) वेरिएंट के कुछ ख़ास फीचर्स:

  • क्रूज़ कंट्रोल
  • इल्युमिनेटेड पावर विंडो (सभी दरवाज़े)
  • मूड लैंप सी/पैड, मोल्ड में (साउंड मूड लैंप के साथ कॉम्बी)
  • स्मार्ट की मोशन सेंसर
  • EPB IVT केवल (केवल Zbara कवर AT के साथ)
  • MFR LED हेडलैंप टर्न सिग्नल LED सीक्वेंस लाइट के साथ
  • LED फ़ॉग लैंप

Seltos HTK+(O) वेरिएंट: 14.39 लाख

HTK+(O) वेरिएंट की कीमत 14.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 17 इंच के बोल्ड एलॉय व्हील्स और एडवांस EPB IVT तकनीक दी जा रही है जो  केवल प्रीमियम Zbara कवर ऑटोमेटिक ट्रिम के साथ उपलब्ध है. टर्न सिग्नल LED सीक्वेंस लाइट और LED फ़ॉग लैंप के साथ आकर्षक MFR LED हेडलैंप विजिबिलिटी को बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है. ऑटो फोल्ड ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और पार्सल ट्रे के साथ जोड़ा गया ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल इसे और प्रीमियम बनाता है.

Advertisement

HTK+(O) के कुछ ख़ास फीचर्स:

  • ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल 
  • 17 इंच के अलॉय व्हील –सी टाइप
  • ऑटो फोल्ड ORVM, पार्सल ट्रे
  • क्रोम में बेल्ट लाइन, आर्टिफिशियल लेदर में नॉब,
  • मूड लैंप सी/पैड, मोल्ड में (साउंड मूड लैंप के साथ कॉम्बी)
  • स्मार्ट की मोशन सेंसर

किआ इंडिया के  सीनियर वीपी और नेशनल हेड, सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बरार ने कहा, "किआ ने भारत में अपनी यात्रा सेल्टोस के साथ शुरू की, जिसने ब्रांड को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हम आज के यूजर्स की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए मॉडल को लगातार अपडेट कर रहे हैं."

 

Live TV

Advertisement
Advertisement