scorecardresearch
 

New Tata Nexon: स्टाइलिश लुक... स्मार्ट फीचर्स! नए अवतार में लॉन्च हुई 'NEXON', कीमत है बस इतनी

Tata Nexon अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. अब कंपनी ने इसके नए अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. 2025 Nexon में कंपनी ने जहां एडवांस फीचर्स को शामिल किया है वहीं कुछ वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू भी किया है.

Advertisement
X
2025 Tata Nexon SUV launched
2025 Tata Nexon SUV launched

New Tata Nexon Price & Features: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी व्हीकल लाइन-अप को नए फीचर्स और वेरिएंट्स के साथ अपडेट किया है. कंपनी ने टिएगो और टिगोर के बाद अपनी मशहूर एसयूवी Tata Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है. इस नए नेक्सन के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स और वेरिएंट को जोड़ा गया है. नई टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

2025 टाटा नेक्सन क्या हुआ है बदलाव:

बाहरी बदलावों की बात करें तो 2025 टाटा नेक्सन अब नए कार्बन ब्लैक, क्रिएटिव ब्लू, रॉयल ब्लू और ग्रासलैंड बेज पेंट स्कीम के साथ आती है. ये डेटोना ग्रे, प्योर ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट जैसे अन्य विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. इस बीच, कंपनी ने कलर ऑप्शन लिस्ट से फ्लेम रेड और फियरलेस पर्पल रंगों को हटा दिया है. इसके अलावा, 2025 टाटा नेक्सन अब नए वेरिएंट में आती है.

tata nexon

खास तौर पर, टाटा मोटर्स ने नई Nexon के कुछ वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. जिसमें प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव प्लस और फियरलेस ट्रिम शामिल हैं. इसके अलावा दो नए वेरिएंट्स (प्योर प्लस और प्योर प्लस एस) को जोड़ा गया है. 

नए वेरिएंट्स में मिलते हैं ये फीचर्स:

इन नए वेरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स शामिल किए हैं, जैसे फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर-व्यू कैमरा, ऑटो फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा प्योर प्लस एस वेरिएंट में रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप और सनरूफ की भी सुविधा मिलती है.

Advertisement

नया क्रिएटिव प्लस पीएस वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट फॉग लैंप, टीपीएमएस, कीलेस एंट्री, फ्रंट पार्किंग सेंसर और वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, इस वेरिएंट से ‘एक्स-फैक्टर’ कनेक्टेड टेललाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट्स भी मिलता है.

 

New Tata Nexon

नेक्सन के अपडेटेड क्रिएटिव वेरिएंट में अब 360-डिग्री कैमरा दिया गया है जो ऑप्शनल है. लेकिन इसमें डायनेमिक टर्न सिग्नल और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम नहीं मिलता है. हालाँकि, क्रिएटिव+ एस वेरिएंट में सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स जरूर दिए गए हैं.

इसके अलावा, नए टॉप-स्पेक फियरलेस प्लस पीएस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा दी गई है. यह 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीक्वेंशियल LED डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड टेक और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

नई Nexon के वेरिएंट्स और कीमत:

वेरिएंट कीमत (लाख रुपये में, एक्स-शोरूम)
Smart  7.99
Smart + 8.89
Smart + S  9.19
Pure + 9.69
Pure + S   9.99
Creative   10.99
Creative + S 11.29
Creative +PS  12.29

पावर और परफॉर्मेंस:

एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें बाई-फ्यूल CNG वर्जन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT), 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिश (MT0, 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) और टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) मिलता है. वहीं डीजल इंजन को 6-स्पीड MT और AMT के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा CNG वर्जन में केवल 6-स्पीड MT का विकल्प मिलता है.

Advertisement

लुक और डिजाइन के मामले में नई नेक्सन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. ये एसयूवी काफी हद तक पहले जैसी की है. लेकिन नई नेक्सन को 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें चार नए शेड क्रिएटिव ब्लू, कार्बन ब्लैक, रॉयल ब्लू और ग्रासलैंड बेज शामिल हैं. इसके अलावा मौजूदा डेटोना ग्रे, प्योर ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement