scorecardresearch
 

Volvo XC90: टक्कर से पहले अलर्ट... पार्किंग होगी आसान! वोल्वो ने लॉन्च की धांसू SUV, कीमत है इतनी

2025 Volvo XC90: नए वोल्वो एक्ससी 90 में कंपनी ने एक से बढ़कर एक कमाल के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. हालांकि इसका लुक और डिज़ाइन भी थोड़ा बहुत बदला गया है. तो आइये देखें कैसी है वोल्वो की ये नई एसयूवी-

Advertisement
X
2025 Volvo XC90 facelift SUV launched
2025 Volvo XC90 facelift SUV launched

Volvo XC90 Facelift: स्वीडन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Volvo XC90 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आधिाकरिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. अपडेटेड फीचर्स और तकनीक के साथ लॉन्च की गई नई वोल्वो एक्ससी 90 की शुरुआती कीमत 1.03 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का दावा है कि ये कार और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई है.

Advertisement

लुक और डिज़ाइन:

Volvo XC90 के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 'थॉर' हेडलाइट दिए हैं जिसे थोड़ा और स्लीम किया गया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को फ्रेश लुक देते हैं. हालांकि इस कार का सिल्हूट ज्यादातर पिछले मॉडल जैसा ही है लेकिन इसकी स्टाइलिंग नए इलेक्ट्रिक वोल्वो ईएक्स90 से इंस्पायर्ड नज़र आ रही है. इसके अलावा कंपन ने ग्राउंड क्लीयरेंस को 238 मिमी से बढ़ाकर 267 मिमी कर दिया है.

Volvo XC90 Facelift

ख़ास बात ये है कि अब ये कार मलबरी रेड कलर में भी उपलब्ध है. इसके अलावा XC90 के लिए ग्राहकों को पांच अन्य कलर ऑप्शन के तौर पर ओनिक्स ब्लैक, क्रिस्टल व्हाइट, डेनिम ब्लू, ब्राइट डस्क और वेपर ग्रे का भी विकल्प मिलता है.

XC90 की साइज:

लंबाई 4,953 मिमी
चौड़ाई 1,931 मिमी
ऊंचाई 1,773 मिमी
व्हीलबेस 2,984 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 267 मिमी
बूट स्पेस  680 लीटर
फ्यूल टैंक 71 लीटर

कैसा है केबिन:

Advertisement

नई XC90 का केबिन ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ काफी हद तक जाना-पहचाना लगता है. वोल्वो ने अपने फ्लैगशिप XC90 मॉडल में 11.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन लगाया है. यह Google-बेस्ड सॉफ़्टवेयर पर चलता है, जिससे ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट की सुविधा भी मिलती है. कंपनी ने दावा किया है कि पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन के रिज़ॉल्यूशन में सुधार किया गया है.

फीचर्स के तौर पर इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, मेमोरी सीट्स और एयर प्यूरीफायर (पीएम 2.5 फिल्टर के साथ) जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.

Volvo XC90 Facelift


पावर और परफॉर्मेंस:

रिफ्रेश्ड XC90 में वही 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 250hp की पावर और 360Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ख़ास बात ये है कि वोल्वो की ये कार ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम से भी लैस है. 

यानी ऑफरोडिंग के लिए भी ये कार काफी बेहतर साबित होगी. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 7.7 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. वोल्वो का दावा है कि ये कार 8 लीटर फ्यूल में तकरीबन 100 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है. यानी ये कार तकरीबन 12.5 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.

Advertisement

मिलते हैं ये धांसू सेफ्टी फीचर्स- 

वोल्वो की कारें अपने ख़ास सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. कंपनी ने इस कार में भी एक से बढ़कर एक कमाल के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. तो आइये देखें इन फीचर्स की एक लिस्ट-

ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन:

वोल्वो ने इस कार में ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) दिया है. जो लेन बदलते समय एक्टिव हो जाता है और जरूरी सपोर्ट प्रदान करता है. यदि बगल की लेन में अन्य वाहनों से टक्कर का जोखिम है, तो BLIS स्टीयरिंग को थोड़ा बहुत एडजस्ट करता है. जिससे आपको कार को लेन चेंज करते समय सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.

ड्रिफ्टिंग का पता लगाना: 

अगर कार सेंटर लाइन के बाहर ड्रिफ्ट करने लगती है, तो हमेशा सामने से आने वाले वाहन से टक्कर होने की संभावना बनी रहती है. ऐसी स्थिति में इस कार के सेंसर इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं और इसका सेफ्टी सिस्टम ड्रिफ्टिंग की पहचान कर लेता है. इस दशा में ये सिस्टम कार के स्टीयरिंग को सही करता है, जिससे आपको सड़क पर सुरक्षित स्थिति में वापस आने में मदद मिलती है.

टकराव से बचाना:

कंपनी का दावा है कि, दिन हो या रात कार में दिया जाने वाला कोलाइजन एवाइड सिस्टम सड़क पर अन्य वाहनों, पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और बड़े जानवरों का पता लगाने में सक्षम है. जिससे किसी भी आपात स्थिति में ये चालक को अलर्ट कर टकराव से बचाने में मदद करता है. इतना ही नहीं यदि चालक समय रहते प्रतिक्रिया नहीं देता है तो ये सिस्टम ऑटोब्रेक लगाकर वाहन को रोकता भी है.

Advertisement

स्प्लिट स्क्रीन के साथ 360° पार्किंग व्यू:

XC90 में कंपनी ने स्प्लिट स्क्रीन के साथ 360 डिग्री कैमरा का इस्तेमाल किया है. जो तंग जगहों में वाहन चलाने में पूरी मदद करता है. इसकी मदद से आप कार के आगे, पीछे और साइड कैमरों की मदद से पूरी कार पर नजर रख सकते हैं. इस सिस्टम में आपको आपके सेंटर डिस्प्ले पर हाई-रिज़ॉल्यूशन बर्ड-आई व्यू देखने को मिलता है. इसके अलावा ऑन-स्क्रीन ग्राफ़िक्स कार को बेहतर रास्ता दिखाते हैं ताकि आपको सही जगह पर पहुँचने में मदद मिल सके. स्प्लिट-स्क्रीन के चलते आपको एक ही समय में लगभग 180° आगे या पीछे की भी विजिबिलिटी मिलती है. ताकि आप आसानी से देख सकें कि आपके आगे या पीछे क्या है.

रिवर्स ऑटोब्रेक सपोर्ट:

इस कार में ऑटोब्रेक के साथ क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है. जो कार को रिवर्स करते समय ड्राइवर की सहायता करता है. सिस्टम पीछे से क्रॉस करने वाले वाहनों का पता लगा सकता है और यदि आवश्यक हो, तो ऑटोब्रेक लगाया जा सकता है. भारतीय सड़कों के लिहाज से ये बेहद ही जरूरी फीचर है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement