scorecardresearch
 

बाइक नहीं, दो पहियों वाली कार है ये, चलाने में अलग ही आनंद, देखें शानदार तस्वीरें

सोचिए कैसा हो कि आपके पास दो पहियों पर चलने वाली ऐसी बाइक हो, जिसमें एक कार के सारे फीचर्स हों, जैसे कि एसी, म्यूजिक सिस्टम, कैप्टन सीट वगैरह-वगैरह, अगर आपने अब तक ऐसी बाइक नहीं देखी है तो फिर ये खबर आप जरूर पढ़िए...

Advertisement
X
कार जैसे फीचर वाली बाइक Adiva AD200 (Photo : Pinterest)
कार जैसे फीचर वाली बाइक Adiva AD200 (Photo : Pinterest)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आता है 3 पहियों वाला मॉडल भी
  • बाइक में एसी वेंट, सिगरेट लाइटर
  • विंड स्क्रीन, वाइपर और छत भी

आप अपनी मोटरसाइकिल में क्या-क्या फैसेलिटी चाहते हैं? आपने कभी सोचा है कि आपकी मोटरसाइकिल में एसी वेंट्स हो, म्यूजिक सिस्टम हो और छत भी हो. नहीं सोचा होगा, लेकिन दुनिया में ऐसी एक बाइक 2011 से मौजूद है. इसका नाम है Adiva AD 200, क्या आप जानते हैं कि इसमें और क्या-क्या खास है...

Advertisement

दमदार इंजन की बाइक
Adiva AD 200 एक इंटरनेशनल बाइक है. इसमें 171cc का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन आता है. ये 15.8hp की पॉवर और 15.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये लिक्विड कूल्ड इंजन है और इस कार जैसी बाइक का वजन 172 किलोग्राम है. इस मोटरसाइकिल की टंकी में एक बार में 12 लीटर पेट्रोल आता है.

बाइक में है कार जैसे फीचर्स
बाइक में है कार जैसे फीचर्स

छत से लेकर एसी तक
इस 2-पहिए वाली मोटरसाइकिल में कंपनी की ओर से एक छत दी जाती है, ये फोल्ड होकर पीछे की डिक्की में बंद हो जाती है. अगर आप इसकी छत को फोल्ड नहीं करते हैं तो डिक्की में 2 हेलमेट आने जितना साइज मिलता है. इस बाइक के हैंडल बार के नीचे कार की तरह डैशबोर्ड होता है, इसमें म्यूजिक सिस्टम के लिए स्पेस, दोनों तरफ एसी वेंट्स और स्पीकर भी होते हैं. इतना ही नहीं इस कार में पीछे की सवारी के लिए कैप्टन सीट मिलती है जिसमें हेडरेस्ट और आर्म रेस्ट भी होते हैं. 

Advertisement
स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम का भी है स्पेस
स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम का भी है स्पेस

इस बाइक की एक और खास बात ये है कि इसमें कार की तरह सिगरेट लाइटर, विंड स्क्रीन और उसे साफ करने के लिए वाइपर भी मौजूद हैं. आसान भाषा में समझें तो कार का ऐसा शायद ही कोई फीचर होगा जो इस बाइक में नहीं है.

तीन पहिए देते हैं ज्यादा स्टेबिलिटी
तीन पहिए देते हैं ज्यादा स्टेबिलिटी

आता है 3 पहियों वाला मॉडल भी
Adiva ने अब इस बाइक का एक अपडेटेड वर्जन Adiva AD1 200 भी मार्केट में लॉन्च किया हुआ है. इसमें आगे की दो पहिए और पीछे एक पहिया है, जो इस भारी-भरकम बाइक को सड़क पर काफी स्टेबिलिटी देता है. इंडियन मार्केट में इस बाइक को आपको इंपोर्ट करना होगा क्योंकि इसकी सेल यहां नहीं होती है. इस बाइक को यूरोप, सिंगापुर और जापान के मार्केट में काफी पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement