scorecardresearch
 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अब हर कार पर नजर, मत करें ये गलती, वर्ना...

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस एडवाइजरी वाली पोस्ट में देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हालिया ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) का भी जिक्र किया है. इसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है, 'मैं संकल्प लेता हूं कि पिछली सीट पर बैठे समय भी हमेशा सीट बेल्ट लगाउंगा'.

Advertisement
X
गाड़ी चलाते समय ना करें ये काम
गाड़ी चलाते समय ना करें ये काम

अगर आप दिल्ली (Delhi) में रहते हैं और अपने वाहन से सफर करते हैं. तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है या कहें आपको अलर्ट करने वाली है. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने वाहन चालकों के लिए नई एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. इसमें पुलिस ने लोगों से कहा है कि गाड़ी चलाते समय उसमें बैठे हर व्यक्ति को सीट बेल्ट (Seat Belt) पहनना जरूरी है. फिर चाहे आप आगे की सीट पर बैठे हों या फिर पिछली सीट पर. इसके साथ ही अन्य कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. 

Advertisement

नई एडवाइजरी में ये निर्देश
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से जारी एडवाइजरी को नजरअंदाज आपको भारी पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस के ट्विटर (Twitter) हैंडल पर ट्रैफिक पुलिस की इस एडवाइजरी को पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है, 'गाड़ी तेज मत चलाओ, अपनी सीट बेल्ट पहने रहो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप गाड़ी में कहां बैठे हैं. आगे या पीछे कहीं भी बैठें, सीट बेल्ट बांध लें. हर बार अपनी कमर कस लें!' ये एडवाइजरी ऐसे वाहन चालकों के लिए एक चेतावनी है, जो यातायात नियमों (Traffic Rules) को तोड़कर सड़कों पर फर्राटे भरते हैं.  

साइरस मिस्त्री की मौत से लें सबक
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी ऐसे समय में आई है, जबकि हाल ही में रविवार 4 सितंबर को देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वे शानदार सुरक्षा फीचर्स से लैस 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस दुर्घटना की जांच में जो बड़ी बात सामने आई, वो ये थी कि सफर के दौरान साइरस मिस्त्री पीछे की सीट पर बैठे थे और सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, ये लापरवाही उनकी मौत का कारण बन गई.  

Advertisement

आनंद महिंद्रा के ट्वीट का जिक्र
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस एडवाइजरी वाली पोस्ट में देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हालिया ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) का भी जिक्र किया है. इसमें आनंद महिंद्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है, 'मैं संकल्प लेता हूं कि पिछली सीट पर बैठे समय भी हमेशा सीट बेल्ट लगाउंगा'. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि हम अपने परिवार के कर्जदार हैं और इसे ध्यान में रखते हुए सभी को ये संकल्प लेना चाहिए. 

जान का खतरा, आर्थिक हानि
यातायात के नियमों को तोड़ने के लिए अलग-अलग जुर्माना निर्धारित है. इसमें गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे होने के दौरान अगर आप सीट बेल्ट नहीं पहनते तो फिर पकड़े जाने पर आपको 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसी तरह तेज वाहन चलाने को लेकर भी जुर्माना तय हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसे ना मानने से आपकी जान को तो खतरा हो ही सकता है, बल्कि पकड़े जाने पर आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement