scorecardresearch
 

क्या अगले महीने ही Mahindra उतार देगी ये धांसू इलेक्ट्रिक कार? Tata Nexon EV से होगा मुकाबला!

टाटा की नेक्सन का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है. महिंद्रा की XUV 400 का मुकाबला मार्केट में टाटा नेक्सन से होगा. महिंद्रा सितबंर के महीने में XUV 300 का इलेक्ट्रिक वर्जन XUV 400 को लॉन्च करने वाली है.

Advertisement
X
टाटा नेक्सन को टक्कर देगी महिंद्रा की ये कार
टाटा नेक्सन को टक्कर देगी महिंद्रा की ये कार

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपने पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मॉडल पेश किए थे. अब खबर है कि कंपनी अगले महीने अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतार सकती है. महिंद्रा सितबंर के महीने में XUV 300 का इलेक्ट्रिक वर्जन XUV 400 को लॉन्च करने वाली है. खबरों की मानें तो कंपनी ने XUV 400 की टेस्टिंग राउंड शुरू कर दी है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जल्दी से एंट्री लेकर मार्केट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में जुटी है. महिंद्रा के सामने पहले से ही टाटा के रूप में मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रतिद्वंद्वी मौजूद है.

Advertisement

सबसे अधिक बिकने वाली कार

टाटा की नेक्सन का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है. महिंद्रा की XUV 400 का मुकाबला मार्केट में टाटा नेक्सन से होगा. रिपोर्टेस के मुताबिक, महिंद्रा  XUV 400 को 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. महिंद्रा ने XUV400 को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में eXUV300 के रूप में पेश किया गया था. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जा रहा है. 

मिल सकता है डबल बैटरी ऑप्शन 

खबरों के अनुसार, XUV400 की लंबाई करीब  4.2 मीटर हो सकती है. कंपनी इसमें अधिक बूट स्पेस दे सकती है. उम्मीद जताई जा रही है ये कि ये एसयूवी ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी. कंपनी इसे 350V और 380V बैटरी ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. इस एसयूवी में नए डिजाइन के साथ कंपनी फॉग लैंप दे सकती है.

Advertisement

कंपनी के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक SUV कंपनी की पहली लॉन्ग रेंज कार होगी. ये मल्टीपल बैट्री पैक के साथ आएगी. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी में हेडलाइट,  फ्रंट ग्रिल, टेल लैंप नए डिजाइन में दिखेंगे. XUV400 में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है.  

महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी पांच बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra EV SUV) के मॉडल को पिछले दिनों पेश किया था. महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए दो ब्रांड XUV और BE लॉन्च किए हैं. INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV 2024 में लॉन्च होगी.

नेक्सन की क्या है खासियत?

टाटा नेक्सन की बिक्री बढ़ने के पीछे सबसे अहम कारण सेफ्टी (Safety) का पैमाना है. टाटा की लगभग सभी कारों को ग्लोबल NCAP द्वारा सेफ्टी के लिए 4 से 5 स्टार की रैंकिंग दी गई है. अगर Tata Nexon की बात करें तो इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. जुलाई के महीने में टाटा नेक्सन सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही.  टाटा नेक्सन और टिगोर पिछले महीने 2,878 यूनिट की बिक्री के साथ नंबर 1 पर थी. 
 

 

Advertisement
Advertisement