scorecardresearch
 

Hero Splendor को टक्कर देने के लिए Honda ने उतारी नई बाइक, कीमत बेहद कम!

होंडा शाइन 100 के नाम से फेमस इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में हीरो की स्प्लेंडर से भी कम दाम में उतारा है. ये लेटेस्ट बाइक मार्केट में Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है.

Advertisement
X
होंडा ने शाइन को नए अंदाज में किया लॉन्च.
होंडा ने शाइन को नए अंदाज में किया लॉन्च.

हीरो की सुपर सेलिंग बाइक स्प्लेंडर (Hero Splendor) को मार्केट में चुनौती को देने के लिए होंडा ने अपनी शाइन को नए अंदाज में भारतीय मार्केट में उतारा है. होंडा शाइन 100 के नाम से फेमस इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

Advertisement

इंजन की बात करें तो इस होंडा की इस नई बाइक में 100CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. नई होंडा साइन को 168mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1340mm के लंबे व्हीलबेस के साथ उतारा है. जानकारों के मुताबिक होंडा की 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की गई ये लेटेस्ट बाइक मार्केट में Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है.

सीट की ऊंचाई और इंजन

कंपनी ने शाइन की एर्गोनॉमिक्स को पहले से बेहतर करने के लिए सीट की साइज को बढ़ा दिया है. इस वजह से सीट अब लंबी नजर आ रही है. कंपनी ने इस बाइक को रोजाना इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के हिसाब से डिजाइन किया है. सीट की ऊंचाई 768mm होगी और बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm होगा. नई होंडा शाइन 100 को पांच कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक के साथ ग्रे स्टाइप पेंट स्कीम ऑप्शन के साथ ये बाइक आएगी.

Advertisement
Shine
Shine

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

होंडा का ये इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च है. इससे पहले कंपनी ने Activa H-Smart को मार्केट में उतारा था. अगर बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश मिलेगा. इसमें स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स नजर आएंगे. इस बाइक में टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम मिलेंगे.

ये बाइक नए 100cc इंजन से ऑपरेट होगी. इस वजह से कहा जा रहा है कि इसका माइलेज शानदार होगा. कंपनी ने शाइन बाइक में पीजीएम-एफआई फीचर्स को भी जोड़ा है. इसके अलावा बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक से बाहर प्लेस किया गया है. कंपनी ने शाइन 100 के लिए बुकिंग ओपन कर दी है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू हो जाएगा. शाइन 100 की डिलीवरी की शुरुआत मई 2023 से होगी.

हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत करीब 72 हजार रुपये है, जबकि शाइन 100 कीमत 64,900 रुपये से शुरू हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement