scorecardresearch
 

केवल 25 हजार में Maruti Alto, यहां सस्ते में मिल रही XL6 से लेकर Ciaz तक!

अगर आप सस्ते में मारुति की कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया ऑप्शन सेकेंड हैंड कार का हो सकता है. लेकिन अच्छी और वेरिफाइड सेकेंड हैंड कार कहां मिलेगी, तो उसका पता है Maruti का ये शोरूम, जहां आप महज 25,000 रुपये में Maruti Alto घर ले जा सकते हैं.

Advertisement
X
मारुति ऑल्टो (सांकेतिक फोटो)
मारुति ऑल्टो (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेरिफाइड गाड़ियों पर 1 साल की वारंटी
  • साइट पर मिल रही 7784 सेकेंड हैंड कारें

देश में सबसे सस्ती कारें बेचने में Maruti Suzuki India का जवाब नहीं, लेकिन इसके बावजूद आपको नई कार खरीदने के लिए कम से कम 4 लाख रुपये का बजट चाहिए. लेकिन अगर आप मारुति की अच्छी और वेरिफाइड, मानो तो एक दम नई जैसी सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं, तो आपकी मदद करेगा Maruti Suzuki True Value शोरूम.

Advertisement

जी हां, मारुति ने देश के अलग-अलग शहरों में अपनी सेकेंड हैंड कारों की सेल के लिए True Value नाम से शोरूम खोले हैं. अगर आप ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते है तो वो भी कर सकते हैं.

25,000 रुपये में Maruti Alto

Maruti True Value की वेबसाइट पर सबसे सस्ते में अभी मारुति ऑल्टो कार मिल रही है. इसकी कीमत 25,000 रुपये है. ये 2010 का पेट्रोल मॉडल है  और 65,893 किमी चल चुका है. इस साइट पर इतने में ही 2011 की एक Omni भी मिल रही है. जबकि 30,000 रुपये में Alto का 2007 का एक मॉडल मिल रहा है.

मिलेंगे मारुति के ये मॉडल

अगर आप मारुति की कारों के फैन हैं, तो आपको Maruti True Value शोरूम पर मारुति के कई पुराने मॉडल भी मिल जाएंगे. यहां आपको मारुति A Star,Eeco, Gypsy, Wagon R, SX4, Dzire, Grand Vitara से लेकर Esteem मिलेगी. तो नए मॉडल्स में Vitara Brezza, Celerio, S-Cross से लेकर Ciaz और XL-6 तक यहां मिल जाएगी.

Advertisement

वेरिफाइड गाड़ियों पर 1 साल की वारंटी

Maruti True Value कुछ सेकेंड हैंड कारों का पूरा इंस्पेक्शन करके उन्हें वेरफाइड सेकेंड हैंड कार के तौर पर सेल करती है. इन वेरिफाइड कारों पर आपको मारुति की तरफ से 1 साल की वारंटी मिलती है. जबकि साल में 3 फ्री सर्विस भी मिलती हैं.

मिल रही 7784 सेकेंड हैंड कारें

Maruti True Value पर इस समय कुल 7,784 सेकेंड हैंड कारें खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं. इसमें सबसे अधिक कार हैचबैक हैं. इस सेगमेंट की 5,900 कारों में से आप चुन सकते हैं. जबकि सेडान की 867, एसयूवी की 185 और एमयूवी की 165 कारों में से चुनाव किया जा सकता है. कंपनी की ये सेकेंड हैंड कार सर्विस अभी करीब 50 शहरों में मौजूद है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement