देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इनमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार इन घटनाओं को लेकर काफी गंभीर है. ऐसे में खबर आई कि सरकार ने इस मामले में चल रही जांच पूरी होने तक कंपनियों के नए वाहन लॉन्च करने पर रोक लगा दी है. अब सरकार ने इस पूरे मामले को साफ किया है...
सड़क परिवहन मंत्रालय ने की बैठक
इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाओं को लेकर हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ईवी कंपनियों के साथ एक बैठक की. इसे लेकर एक अखबार ने खबर दी थी कि बैठक के दौरान कंपनियों को मौखिक तौर पर कहा गया है कि फिलहाल वह अपने नए मॉडल लॉन्च को रोक दें.
हालांकि इस खबर पर सरकार की ओर से कहा गया है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. पीआईबी की ओर से इसे लेकर फैक्ट चेक भी किया गया है, जिसमें इस खबर को फेक न्यूज बताया गया है.
.@ETAuto has reported that the Ministry of Road, Transport and Highways has told electric vehicle manufacturers to halt new two-wheeler launches.@PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 28, 2022
➡️This Report is #Fake
➡️No such directive has been given by @MORTHIndia. pic.twitter.com/Sd0sxwYhmP
सरकार लगाएगी जुर्माना भी
इससे पहले सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कई सारे ट्वीट्स करते हुए कंपनियों को सख्त हिदायत दी थी कि सभी डिफेक्टिव गाड़ियों को वापस लिया (Recall) जाए और उनकी जांच की जाए.
साथ ही जानकारी दी थी कि सरकार ने इन घटनाओं की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है. कमेटी से इन घटनाओं पर रोक लगाने के उपाय सुझाने के लिए भी कहा गया है. कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों के लिए अनिवार्य आदेश जारी करेगी. बहुत जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए क्वालिटी पर केंद्रित दिशानिर्देश जारी होंगे और अगर क्वालिटी के मामले में किसी भी कंपनी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
Ola, Okinawa ने किया रिकॉल
आग लगने की घटनाओं के बाद इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स बनाने वाली दो प्रमुख कंपनी Ola Electric और Okinawa Autotech ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को रिकॉल किया है. इसमें Ola ने 1441 और Okinawa ने 3215 स्कूटर रिकॉल किए हैं.
ये भी पढ़ें: